दिल्ली और भोपाल के दो युवकों को ISIS से जुड़ने और दिवाली पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दोनों ने सीरिया हैंडलर के संपर्क में रहते हुए ISIS के प्रति वफादारी की कसम खाई थी।
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में रोशनी के त्योहार दिवाली के दौरान एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। जांच एजेंसियों ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर ISIS (इस्लामिक स्टेट) के संपर्क में थे। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही आरोपी पढ़े-लिखे और मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं। ये कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए आतंक के रास्ते पर चले गए ऐसे युवा हैं जिन्होंने ISIS के खलीफा के प्रति “बयाह” यानी वफादारी की शपथ ली थी।
कौन आतंकी कहां का रहने वाला था?
दिल्ली के सादिक नगर के रहने वाले मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19) और भोपाल के अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20), सीरिया में बैठे ISIS हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में थे। जांच में सामने आया कि दोनों युवकों ने न सिर्फ ऑनलाइन ISIS प्रोपेगेंडा फैलाया बल्कि दिल्ली में दिवाली पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश भी रची थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों का प्लान भीड़भाड़ वाले मॉल और पार्क में बम धमाका करने का था।
तस्वीरों में ISIS की वफादारी की शपथ लेते हुए दिख रहे हैं आरोपी
टाइम्स नाउ के मुताबिक उसके पास एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं जिनमें आरोपी ISIS की वफादारी की शपथ लेते हुए दिख रहे हैं। यह वही “बयाह वीडियो” है जिसे उन्होंने सीरिया के अपने आतंकी हैंडलर को भेजा था। जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि दोनों आरोपी काफी कट्टरपंथी हो चुके थे और ऑनलाइन जिहादी ग्रुप्स के जरिए भारत में नए युवाओं को फंसाने का प्रयास कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस की तेज़ कार्रवाई के कारण दिवाली पर संभावित बड़ा हमला टल गया, लेकिन यह मामला कई गंभीर सवाल खड़े करता है-आखिर सोशल मीडिया और ऑनलाइन कट्टरपंथ किस तरह पढ़े-लिखे युवाओं को आतंक के रास्ते पर ले जा रहा है? क्या भारत में ISIS फिर से अपनी जड़ें फैलाने की कोशिश कर रहा है?
कौन हैं अबू मुहरिब और अबू मोहम्मद-दिल्ली और भोपाल के ये युवा ISIS तक कैसे पहुंचे?
दोनों आरोपी सामान्य परिवारों से थे। एक दूरदर्शन ड्राइवर का बेटा था तो दूसरा अकाउंटेंट का बेटा। सोशल मीडिया के ज़रिए इनकी दोस्ती हुई और वहीं से आतंक की राह शुरू हुई। ऑनलाइन जिहादी वीडियो और चैट ग्रुप्स ने दोनों को पूरी तरह कट्टरपंथी बना दिया।
दिवाली पर क्यों रचा गया दिल्ली में हमले का प्लान?
जांचकर्ताओं का कहना है कि ISIS ने भारत में “प्रतीकात्मक हमला” करने की योजना बनाई थी ताकि त्योहारों के बीच डर का माहौल बनाया जा सके। हमले का टारगेट भीड़भाड़ वाली जगहें थीं, जिससे ज़्यादा नुकसान हो सके।
क्या भारत में फिर सक्रिय हो रहा है ISIS नेटवर्क?
हाल के महीनों में कई राज्यों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथी कंटेंट के जरिए बहकाया गया। ये मामला दिखाता है कि भारत में ISIS का डिजिटल नेटवर्क अब भी सक्रिय है, खासकर Telegram, Instagram और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर।
क्या ये पहली बार नहीं है जब भोपाल और दिल्ली कनेक्शन सामने आया?
पिछले साल भी भोपाल से ISIS लिंक वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए थे। अब फिर से वही पैटर्न दिख रहा है – मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच डिजिटल कनेक्शन के ज़रिए आतंकी मॉड्यूल तैयार हो रहे हैं।
