सार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को पुलिस ने आईएसआईएस आतंकी रिजवान अली को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा है। आरोपी का नाम एनआईए की मोस्ट वान्टेड की लिस्ट में शामिल है। पकड़े गए आतंकी के सर पर 3 लाख रुपये का इनाम भी था। पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी। कई बार जानकारी पर छापेमारी भी की गई लेकिन रिजवान पहले ही फरार हो जाता था। आरोपी दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुणे ISIS मॉड्यूल का सबसे खतरनाक आतंकी
रिजवान अली का नाम पुणे आईएसआईएस माड्यूल के सबसे खतरनाक आतंकियों में शुमार है। बताया जा रहा है कि इसने दिल्ली के कई इलाकों में IED ब्लास्ट की टेस्टिंग भी की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के यमुना बैंक और ओखला इलाके के साथ ही उत्तराखंड के आरोपी के साथ पुणे आईएसआईएस मॉय्यूल के आतंकियों ने दिल्ली की रेकी की थी। पुलिस को शक है कि जरूर दिल्ली में ये लोग किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे।
पढ़ें कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करा रही थी पाक सेना, जवानों से मुठभेड़, आतंकी ढेर
15 अगस्त से पहले मिली कामयाबी
देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी से निश्चित तौर पर आने वाला संभावित खतरा टल गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को छापेमारी के दौरान रिजवान के पास से हथियार भी मिले हैं। यह हथियार उसके पास कहां से आया और उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
2018 में लिया गया था हिरासत में
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आतंकी रिजवान को 2018 में शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। 2023 में भी पुलिस ने् आतंकी गतिविधियों में लिप्त कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था और पूछताछ की थी।