सार

बस राजस्थान से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी जो श्री माता वैष्णो देवी जी तीर्थ की पवित्र गुफा में मत्था टेककर वापस जा रहे थे।

Bus overturned in Jammu: जम्मू के कटरा में एक बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। रविवार को बस माता वैष्णों देवी का दर्शन करने गए श्रद्धालुओं को लेकर वापस राजस्थान जा रही थी। इस हादसा में एक युवती की मौत हो गई है। जयपुर की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ वैष्णों देवी का दर्शन् कर लौट रही थी। इस हादसा में 22 लोग घायल हो गए जबकि कम से कम 15 लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए। यह दुर्घटना जम्मू के रियासी जिले के कटरा क्षेत्र के मौरी इलाके में हुई। घायलों को कटरा और दंसल के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कटरा से 14 किलोमीटर दूर मुरी में हुआ हादसा

जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर से 14 किलोमीटर दूर मुरी में यह हादसा हुआ। बस माता वैष्णों देवी तीर्थयात्रियों को बस लेकर जा रही थी। मृतक की पहचान जयपुर की रहने वाली 27 वर्षीय नितिका के रूप में हुई है। नितिका अपनी मां सुशीला (50) के साथ माता के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहीं थीं। पुलिस के अनुसार, त्रिकुटा हिल्स में वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद पीड़ित कटरा शहर लौट आए थे, जहां से वे बस नंबर पीडी-4101 में जम्मू के लिए सवार हुए थे। बस मूरी पुलिस चेक पोस्ट के पास एक खतरनाक मोड़ पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था, तभी अचानक खतरनाक मोड़ आ गया। बस की ओवरस्पीड होने की वजह से अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से पलट गई। बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।

यह लोग हुए हैं घायल

घायलों की पहचान 50 वर्षीय सरोज, उनकी बेटियों दिव्या, दीपा कुमारी और मोना के रूप में हुई है। इसके अलावा दिव्यांश 30, भगवान साईं 44, मनोज कुमार 45, सुशीला 50, गुन्नू 14, मोना 30, मयंक 6, कैलाश कनमवत 38, उसका बेटा रोहन 6, चंचल सिंह 30, दक्ष 6 वर्ष भी घायल हो गए हैं। पांच को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें:

विदेश में मोदी का ऐसा स्वागत कभी नहीं देखा होगा: पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए हमारे प्रधानमंत्री के पैर- देखें Video