सार
एआईसीसी महासचिव और उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वोट उन्हें पूरी तरह से नहीं मिले हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन फेल होता दिख रहा है. एआईसीसी महासचिव और उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वोट उन्हें पूरी तरह से नहीं मिले हैं. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से यकीन हो गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक धड़े ने उन्हें वोट नहीं दिया. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को अपनी शिकायत से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पर्यवेक्षकों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है. कांग्रेस ने पूरी ईमानदारी से काम किया. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पीडीपी के गठबंधन में शामिल न होने का कारण नेशनल कॉन्फ्रेंस से मतभेद था.
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव के मद्देनजर घुसपैठ की आशंका के चलते जम्मू-कश्मीर की सीमा पर सेना व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है.