सार
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गश्त के दौरान यह धमाका हुआ। इस हमले के बाद सेना ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और Search Operation शुरू कर दिया।
Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू जिले के Akhnoor Sector में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास IED Blast हुआ है। इस बार हुए ब्लास्ट में इंडियन आर्मी के दो जवानों की जान चली गई है। जबकि कई जवानों के घायल होने की सूचना है। यह धमाका मंगलवार दोपहर करीब 3:50 बजे Bhattal Area में हुआ जब सेना के जवान नियमित गश्त पर थे। जम्मू में हुए ब्लास्ट ने एक बार फिर भारतीय सेना को चुनौती दी है। ब्लास्ट के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
जम्मू में कैसे हुआ IED Blast?
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गश्त के दौरान यह धमाका हुआ। इस हमले के बाद सेना ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और Search Operation शुरू कर दिया। सेना की White Knight Corps ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
मारे गए जवानों की पहचान
सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में मारे गए जवानों में कैप्टन केएस बख्शी (Captain KS Bakshi) और मुकेश (Mukesh) हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
IED धमाकों से लगातार खतरा
इससे पहले, 14 जनवरी 2024 को Rajouri Sector में Landmine Blast हुआ था, जिसमें Gorkha Rifles के छह जवान घायल हो गए थे। यह ब्लास्ट Bhawani Sector के Makri Area में हुआ था।
LoC पर बढ़ती चुनौतियां
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में Terrorist Activities में वृद्धि देखी गई है। IED Attacks और Landmine Blasts के जरिए आतंकवादी सेना को निशाना बना रहे हैं। सिक्योरिटी फोर्सेस लगातार काउंटर-टेरर ऑपरेशन्स चला रही हैं। जम्मू में हमले के बाद सेना ने LoC Area में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है और आतंकियों की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: