सार
Encounter in Jammu kashmir : पुलिस के मुताबिक कुलगान के परिवान में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस हमले में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए।
श्रीनगर। घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार घुसपैठ की भी कोशिश जारी है। इस बीच गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुलगाम (Kulgam) के परिवान में एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों समेत 5 लोग जख्मी हो गए। मुठभेड़ के दौरान जैश ए मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस साल हमने 8 एनकाउंटर ऑपरेशन चलाए। 2022 में अब तक कुल 14 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें से 7 पाकिस्तानी हैं।
जम्मू स्थित घर पहुंचा शहीद रोहित छिद का पार्थिव शरीर
अधिकारियों के मुताबिक, परिवान में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस हमले में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर जम्मू में उनके गृहनगर जगत लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सोमवार को भी कुलगाम में दो आतंकी मारे थे
सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ही दो आतंकियों को ढेर किया था। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी कार्रवाई कर दो आतंकियों को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें
बडगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, नए साल में अब तक मारे गए 11 आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को घेरा; एक को मार गिराया