सार
भूस्खलन के चलते हाइवे पर दोनों तरफ ट्रेफिक सस्पेंड कर दिया गया है। कई गाड़ियां भी नदी में गिर गई हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच ऑपरेशन कर रही हैं।
Jammu Kashmir landslide: जम्मू-कश्मीर भारी लैंडस्लाइड होने से बड़ा हादसा हो गया है। रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए भारी भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। भूस्खलन के चलते हाइवे पर दोनों तरफ ट्रेफिक सस्पेंड कर दिया गया है। कई गाड़ियां भी नदी में गिर गई हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच ऑपरेशन कर रही हैं।
रेस्क्यू टीम सहित अधिकारी मौके पर...
जम्मू के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बड़े भूस्खलन की सूचना मिली थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, "बचाव अभियान जारी है और हमेशा व्यस्त रहने वाले राजमार्ग पर दोतरफा यातायात निलंबित कर दिया गया है।" भूस्खलन की सूचना के बाद उपायुक्त रामबन मुसरत-उल-इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का निरीक्षण किया।
कम से कम दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त
एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि भूस्खलन में कम से कम दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। रामबन शहर के करीब सेरी गांव के पास राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ जिससे सात लोग घायल हो गए। घायलों में से एक, सुंबर के सुरजीत सिंह ने दम तोड़ दिया।
एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने बताया कि कालाकोट राजौरी के मोहम्मद इशाक के पुत्र मोहम्मद ताज, सूबा के पुत्र हामिद, मोहम्मद शफीक की पत्नी रुबीना बेगम, रियाज अहमद की पत्नी सकीना बेगम, रियाज की बेटी सलमा बानी घायल हैं। घायलों में अहमद और आमिर पुत्र मोहम्मद शफीक भी हैं। ये दोनों राजौरी मुंगलू के रहने वाले हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:
भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया