01:51 PM (IST) Feb 20
जम्मू-कश्मीर की जनता ने जलाए फ्लैश लाइट

पीएम मोदी ने जनता से मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू करने का आग्रह किया. इसके बाद सारे लोग ने मोबाइल फोन का फ्लैश जलाया. इस पर मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कितनी खूबसूरती से चमक रहा है। दुनिया केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति की इस चमक को देखेगी।

01:48 PM (IST) Feb 20
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को इतना बढ़ावा देगी कि लोग स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे.''

01:40 PM (IST) Feb 20
जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद देश भर से भारी संख्या में लोग जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे हैं. इसी पर बात करते हुअ पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर पहुंचे।

01:37 PM (IST) Feb 20
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की शिक्षा विकास पर दिया जोर

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय स्थापित हुए। अकेले जम्मू-कश्मीर में 50 नए डिग्री कॉलेज स्थापित हुए।”

01:34 PM (IST) Feb 20
पीएम मोदी ने जम्मू की जनता से किया अनुरोध

पीएम मोदी ने जम्मू में संबोधन में कहा, ''मैं यहां आपसे अनुरोध करने आया हूं कि आप बीजेपी को (लोकसभा में) 370 सीटें दिलाने में मदद करें और एनडीए को 400 सीटें पार करने में मदद करें।''

01:28 PM (IST) Feb 20
आर्टिकल 370 की चर्चा

बीजेपी सरकार ने साल 2019 में आर्टिकल 370 निरस्त कर दिया था।इस पर पीएम मोदी ने कहा, “विकास में सबसे बड़ी बाधा धारा 370 थी। अब हमारी सरकार ने इसे हटा दिया है।”

01:26 PM (IST) Feb 20
जम्मू-कश्मीर विकास कर रहा

पीएम मोदी ने कहा, ''पहले जम्मू-कश्मीर से केवल बम, अपहरण और अलगाव की निराशाजनक खबरें आती थीं, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर विकास कर रहा है और आगे बढ़ रहा है।''

01:25 PM (IST) Feb 20
2014 का वादा पूरा किया

पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि मैंने इस स्थान पर 2014 में किया गया वादा पूरा किया। आज हमारे पास जम्मू में आईआईटी और आईआईएम हैं। इसे आप मोदी की गारंटी कहते हैं।

01:21 PM (IST) Feb 20
पीएम मोदी ने किया फिल्म का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है, मुझे पता नहीं है कि फिल्म कैसी है। अभी कल ही टीवी में मैंने फिल्म के बारे में देखा। अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी। 370 जाने की वजह से मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों से कहा है कि अगले चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए।

01:07 PM (IST) Feb 20
विपक्षी पार्टी पर हमला

पीएम मोदी ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर परिवार संचालित पार्टियों का शिकार रहा है जो केवल अपने बारे में सोचते थे। हम सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र शासित प्रदेश वंशवाद की राजनीति से मुक्त हो।'' उन्होंने कहा, ''परिवारवाद को विकास से बदल देंगे (वंशवाद की राजनीति को विकास से बदल दिया जाएगा)।''

01:05 PM (IST) Feb 20
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जो सरकार अपने परिवार की चिंता करती है, वह राज्य के युवाओं के बारे में नहीं सोचती।’

01:00 PM (IST) Feb 20
प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाओं के बारें में कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की इतिहास में ये पहली बार हुआ जब कोई सरकार पहली बार आई और उनके सरकारी योजनाओं का लोग लाभ उठा रहे हैं।मैं जम्मू-कश्मीर को पूर्ण विकसित बनाने का वादा करता हूं।भाजपा सरकार की योजनाओं से आप सभी लाभान्वित होंगे।

12:52 PM (IST) Feb 20
जम्मू कश्मीर में लोगों को संबोधित कर रहे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सारे माननीय लोगों को धन्यवाद कहा।

12:46 PM (IST) Feb 20
लखपति दीदी के बारें में खुश हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जब लखपति दीदी के बारें में बात करता हूं तो दिल्ली में एसी कमरे में बैठे लोग, जो दुनिया भर के गंद उछलते रहते हैं। उनके गले से ये उतरता ही नहीं है कि कोई महिला लखपति दीदी बन सकती है।

12:39 PM (IST) Feb 20
जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाएं

ये जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाएं हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान जम्मू कश्मीर के लोगों ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि भारत 1947 में आजाद हुआ है, लेकिन मैं कहता हूं कि हमारा जम्मू कश्मीर 5 अगस्त 2019 को आजाद हुआ है।

12:35 PM (IST) Feb 20
पीएम नरेंद्र मोदी दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

12:34 PM (IST) Feb 20
जम्मू-कश्मीर में बटें नियुक्ति आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए। पीएम ने आज करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे।

12:32 PM (IST) Feb 20
प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं और बुर्जुगों से बातचीत की।

12:22 PM (IST) Feb 20
प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

12:02 PM (IST) Feb 20
पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया

जम्मू में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को शॉल पहनाई और माता वैष्णो देवी की तस्वीर भेंट की।