सार

फैंटम फिल्म का पोस्टर लगाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने प्रोपगैंडा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को लेकर जम्मू-कश्मीर ने अलर्ट जारी कर एडवाइजरी का हर हाल में पालन करने को कहा है।

Jaish-E-Mohammed propaganda video: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर में एक प्रोपगैंडा वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी है। पांच मिनट 55 सेकेंड लंबे इस वीडियो क्लिप को वायरल करने के लिए जैश ने मशहूर फिल्म स्टार सैफ अली खान अभिनीत फिल्म फैंटम के पोस्टर का इस्तेमाल किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वीडियो को शेयर नहीं करने की अपील की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कड़ा निर्देश जारी करते हुए लोगों से कहा कि कोई जैश के प्रोपगैंडा वाले वीडियो को किसी भी हाल में शेयर या फारवर्ड न करे। अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई वीडियो मिलता है तो वह उसे फारवर्ड न करे और पुलिस को यह बताए कि किसने उसे फारवर्ड किया। पुलिस ने सेंडर के मोबाइल नंबर और मैसेज फारवर्ड भेजने का समय और डेट सहित रिपोर्ट करे। कोई अधिकारी अगर ऐसा मैसेज रिसीव करता है तो वह अपने सुपरवाइजर अफसर को टेक्स्ट मैसेज भेजकर सूचना दे।

फारवर्ड करने वालों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई

जेके पुलिस ने कहा कि एडवाइजरी के बाद भी अगर जैश का प्रोपगेंडा वीडियो फारवर्ड और शेयर किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फारवर्ड करने वालों के खिलाफ यूएपीए कानून की धारा 13 और 18 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सैफ अली खान ने फैंटम फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई

फैंटम फिल्म, भारत की आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के ग्लोबल लेवल पर खात्मा किए जाने पर है। इस फिल्म में आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतीय एजेंट की बहादुरी की कहानी है। फिल्म में बालीवुड स्टार सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सैफ को आतंकवादियों को ट्रैक करने और उनको खत्म करने की जिम्मेदारी दी जाती है। वह भारत के खिलाफ आतंकवादी हरकतों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को भारत, यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट से खत्म करते हैं।

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार में बने नीति आयोग ने खत्म कर दिया था स्पेशल स्टेटस, जानिए पूरा इतिहास