जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 जवान शहीद, कई घायल। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

Army Vehicle plunges in gorge: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सैनिकों को ले जा रहे सेना के एक ट्रक के 300 फीट गहरी खाई में गिरने से कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब सैनिकों को लेकर सेना का एकवाहन जिले के बनोई की ओर जा रहा था। एक्सीडेंट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतीय सेना की 16वीं कोर ने कहा: व्हाइटनाइट कोर के सभी रैंक के सैनिक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Scroll to load tweet…

300 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक

सेना का ट्रक सैनिकों को लेकर मंगलवार को पुंछ जिला के बनोई की ओर जा रहा था। एक्सीडेंट घरोआ क्षेत्र के आसपास हुआ। ट्रक सड़क से अचानक से फिसलते हुए खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और सेना की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची तो बचाव कार्य शुरू हुआ। इस दुर्घटना में पांच सैनिकों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के ट्रक एक्सीडेंट पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि आर्मी वैन एक्सीडेंट में जवानों की शहादत दु:खद है। शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि। राहुल गांधी ने कहा कि घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होन की कामना करता हूं।

Scroll to load tweet…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए हादसा में मारे गए जवानों के परिजन के प्रति अपनी शोक संवेदना जतायी है।

Scroll to load tweet…

वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने भी जवानों की मौत पर पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: