सार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर हमले की हिमाकत की है। पुंछ में आतंकवादियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया है।

Terrorist attack in Poonch: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर हमले की हिमाकत की है। पुंछ में आतंकवादियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया है। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई है जबकि कई सैन्य जवानों के घायल होने की सूचना है। घायलों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड अस्पताल में पहुंचाया गया है। हमले के बाद एयरफोर्स के वाहनों को सुरक्षित एयरबेस में पहुंचा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद एयरफोर्स की ओर से बताया गया कि आतंकवादियों ने एयरफोर्स की गाड़ियों पर हमला किया। हमला के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।

सिक्योरिटी फोर्सेस के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने इंडियन एयरफोर्स के काफिले पर गोलीबारी की। हमला पूंछ के सुनरकोट स्थित सनाई गांव में किया गया। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को रवाना कर दिया गया है। फौरी तौर पर असम राइफल्स व अन्य सिक्योरिटी फोर्सेस ने लोकल लेवल पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एयरफोर्स बेस के पास गरुण स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है।

 

 

घायलों को एयरलिफ्ट कराकर इलाज के लिए उधमपुर लाया गया

इस हमले में घायल एयरफोर्स के जवानों को लिफ्ट करके उधमपुर के कमांड अस्पताल में लाया गया है। घायलों के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, हमले में एक सैनिक की मौत हो चुकी है। तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इस हमले में कम से कम पांच सैनिकों के घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें:

सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने कस्टडी में लिया