सार

राज्य सरकार ने कहा कि एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान पुंछ जिले में तीन सिविलियन की मौत बॉफलाज़ में हुई।

Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन सिविलियन्स को सरकार ने कंपेनसेशन देने का ऐलान किया है। तीनों मारे गए पीड़ितों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्य सरकार ने कहा कि एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान पुंछ जिले में तीन सिविलियन की मौत बॉफलाज़ में हुई। मेडिको-लीगल कराए जाने के बाद इस मामले में लीगल एक्शन भी लिए जा रहे हैं।

सरकार ने कहा-मारे गए तीनों नागरिकों के परिजन को मिलेगी नौकरी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में मारे गए तीनों सिविलियन्स को कंपेन्सेशन और नौकरी दी जाएगी। उधर, पुंछ जिले के बॉफलाज़ क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके। गुरुवार को घात लगाए आतंकियों ने जिले के राजौरी सेक्टर क्षेत्र में डेरा की गली में सेना के वाहन पर हमला कर दिया था। इस हमले में चार भारतीय सैनिक मारे गए थे।

खुफिया सूत्रों की मानें तो राजौरी और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान आतंकवादियों को फिर से सक्रिय कर रहा है। आतंकी गतिविधियां बढ़ाए जाने के लिए यहां कम से कम 25-30 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे हुए हैं। यहां के विशाल जंगल क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान, चीन के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को तेज कर रहा है ताकि लद्दाख क्षेत्र में चीन अपनी मनमानी कर सके। लद्दाख में चीनी सेना और भारतीय सेना तीन साल से आमने-सामने है।