सार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 42वीं एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जियो की तीसरी वर्षगांठ पर 5 सितंबर को पूरे देश में जियो गीगाफाइबर लॉन्च किया जाएगा।
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 42वीं एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जियो की तीसरी वर्षगांठ पर 5 सितंबर को पूरे देश में जियो गीगाफाइबर लॉन्च किया जाएगा।
क्या है जियो गीगाफाइबर?
यह एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है। इसके जरिए इंटरनेट के अलावा आप कॉलिंग, टीवी, डीटीएच की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। जियो गीगाफाइबर के एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं। ट्रायल के दौरान ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए कंपनी 4500 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर ले रही है। पिछले कई महीनों से देश के कई हिस्सों में जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। इसके तहत देशभर के छोटे-बड़े 1100 शहरों को जोड़ा जाएगा। इस ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत राउटर, सेट टॉप बॉक्स और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस की फैसिलिटी मिलेगी। ब्रॉडबैंड सर्विस इंस्टॉल करने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा। इससे घर पूरी तरह हाईटेक और स्मार्ट बन जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इस पर दुनिया का बेस्ट एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा। बच्चे टीचर की मदद के बिना भी पढ़ सकेंगे। जियो गीगा टीवी के जरिए ग्राहक वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी टैक्सपेयर, इतने करोड़ चुकाया टैक्स
जियो गीगाफाइबर में क्या सुविधाएं मिलेंगी?
- जियो गीगाफाइबर को कमर्शियल तौर पर जियो की तीसरी वर्षगांठ पर 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
- जियो गीगाफाइबर के लिए 700 रुपए से लेकर 10 हजार रु प्रति माह के बीच प्लान होंगे।
- ग्राहक 500 रुपए प्रति माह के खर्च पर अनलिमिटेड अमेरिका और कनाडा कॉल कर सकेंगे।
- जियो गीगाफाइबर से ग्राहक घर बैठकर नई रिलीज हुई फिल्म का पहला शो देख सकेंगे।
- वेलकम ऑफर के तहत जियो गीगाफाइबर का साल भर का प्लान लेने वाले ग्राहकों को एचडी 4K टेलीविजन और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री में दिया जाएगा।
- गीगाफाइबर, 100 एमबीपीएस की स्पीड से शुरू होकर और 1जीबीपीएस तक की स्पीड में मौजूद होगा।
- सेट टॉप बॉक्स में सारे गेमिंग कंट्रोलर्स के सपोर्ट मिलेंगे, यूजर्स को जीरो लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
- जियो गीगाफाइबर के साथ लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन एंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी मिलेगी।
- इसके अलावा वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स भी मिलेंगे।
- जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (एमआर) का सपोर्ट मिलेगा।