सार

जम्मू और कश्मीर चुनाव में किश्तवाड़ क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने जीत हासिल की है। 2018 में, शगुन के पिता और चाचा दोनों को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें किश्तवाड़ क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार और पीएचडी छात्रा शगुन परिहार ने जीत हासिल की है। चुनाव में कुल 29053 वोट हासिल कर उन्होंने नेकां उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू को हराया। 2018 में, शगुन के पिता और चाचा दोनों को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

संतोष ने जताई ख़ुशी:
इस बारे में बीजेपी महासचिव बी.एल. संतोष ने अपने एक्स अकाउंट पर शगुन की तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है।

 

उमर अब्दुल्ला को 2 सीटों पर जीत, मुफ्ती की बेटी हारीं

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सीएम पद के उम्मीदवार माने जा रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गंदरबल दोनों सीटों पर जीत हासिल की है। इस तरह उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला चुका लिया है। हालांकि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी बिजबेहरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव हार गई हैं।

चुनावी सर्वेक्षण पूरी तरह विफल

नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों ने 5 अक्टूबर को आए सभी एक्जिट पोल को गलत साबित कर दिया है। इसने एक बार फिर जनता को सर्वेक्षणों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई सर्वेक्षणों ने बीजेपी को भारी बहुमत मिलने की बात कही थी। लेकिन वे सभी गलत साबित हुए थे।

 

हरियाणा:
राज्य में हैट्रिक लगाने का सपना देख रही बीजेपी को झटका लगेगा। कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ एक दशक बाद सत्ता में वापसी करेगी, ऐसा ज्यादातर सर्वेक्षणों ने कहा था। एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 53-65, रिपब्लिक-मैटराइज ने 55-62, दैनिक भास्कर ने 44-54 सीटें दी थीं। एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 18-28, रिपब्लिक-मैटराइज ने 18-24, दैनिक भास्कर ने 15-29 सीटें दी थीं। लेकिन ये सभी सर्वेक्षण पूरी तरह से उल्टे साबित हुए हैं। राज्य में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई है।

जम्मू-कश्मीर:
कुछ सर्वेक्षणों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की बात कही थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि यह गठबंधन बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों से थोड़ा पीछे रह सकता है। लेकिन यहां भी सर्वेक्षण उल्टे साबित हुए और नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है।

एक्सिस माई इंडिया ने नेकां-कांग्रेस को 35-45, रिपब्लिक-गुलिस्तान ने 31-36, दैनिक भास्कर ने 35-40 सीटें दी थीं।
वहीं एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 24-34, रिपब्लिक-गुलिस्तान ने 28-30, दैनिक भास्कर ने 20-25 सीटें दी थीं।