सार
जोश और डेलीहंट की तरफ से राम भक्तों के लिए एक डिजिटल मंत्र जप कक्ष की शुरूआत की गई है। इसका उपयोग करके सामूहिक तौर पर भक्तगण राम नाम मंत्र श्रीराम, जय राम, जय जय राम का जाप कर सकते हैं।
Digital Ram Chant Room. जोश और डेलीहंट की तरफ से राम भक्तों के लिए एक डिजिटल मंत्र जप कक्ष की शुरूआत की गई है। इसका उपयोग करके सामूहिक तौर पर भक्तगण राम नाम मंत्र श्रीराम, जय राम, जय जय राम का जाप कर सकते हैं। इसमें सामूहिक रूप से जुड़कर 11 बार, 108 बार या फिर 1008 बार यह जप किया जा सकता है।
शार्ट वीडियो एप जोश और डेलीहंट की पहल
भारत का तेजी से बढ़ने वाला शार्ट वीडियो एप जोश और लोकल भाषा में आपके काम की खबरें आदि सर्च करने के सबसे बड़े प्लेटफार्म डेली हंट की तरफ से यह डिजिटल पहल की गई है। इसके तहत श्रीराम मंत्र जप कक्ष का शुभारंभ किया गया है। अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यह अभूतपूर्व पहल है। इसमें कोई भी भक्त वर्चुअल तौर पर जप कर सकता है। यहां पर शांतिपूर्वक जप किया जा सकता है और भगवान राम के प्रति भक्ति प्रदर्शित की जा सकती है। यह प्लेटफार्म आध्यात्मिक मंत्रों का जप करने के लिए आमंत्रित करता है।
पहला डिजिटल जप सेशन किया गया
इस वर्चुअल चैट रूम में श्री राम का जश्न मनाते हुए श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का पहला डिजिटल जप सेशन किया गया। उपयोगकर्ता सामूहिक भक्ति के लिए वर्चुअल रूम से जुड़कर मंत्र का 11, 108 या 1008 बार जाप कर सकते हैं। यह जप पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा। जोश ने लोगों से श्रीराम मंत्र जप कक्ष में लोगों का स्वागत किया है। इस पर उपयोगकर्ता थीम आधारित पृष्ठभूमि और श्री राम को समर्पित गीतों की क्यूरेटेड प्लेलिस्ट के साथ फिल्टर लगाकर अपना अनुभव बेहतर करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें