सार
रविवार को पीएमओ ने जोशीमठ पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने के बाद एक्सपर्ट कमेटी से रिपोर्ट सब्मिट कराने का निर्णय लिया है। रिव्यू मीटिंग के बाद सात संस्थाओं की कमेटी का गठन कर दिया गया है।
Joshimath expert committee: जोशीमठ के हालात बदतर क्यों हुए। क्या है इस आध्यात्मिक क्षेत्र की वर्तमान स्थिति? कैसे होंगे हालात में सुधार? लोगों की आजीविका के साथ साथ उनके घरों को कैसे बचाया जाए? ऐसे आपदाओं से बचाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाएं?...केंद्र सरकार ने ऐसे ही सवालों का उत्तर तलाशने के लिए सात संस्थाओं की एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। अपने क्षेत्र महारथी संस्थाएं जोशीमठ में रिसर्चबेस्ड रिपोर्ट देंगी ताकि इस क्षेत्र को हर हाल में बचाया जा सके और पुरानी स्थितियां बहाल की जा सके। रविवार को पीएमओ ने जोशीमठ पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने के बाद एक्सपर्ट कमेटी से रिपोर्ट सब्मिट कराने का निर्णय लिया है। रिव्यू मीटिंग के बाद सात संस्थाओं की कमेटी का गठन कर दिया गया है।
एक्सपर्ट कमेटी में कौन-कौन संस्थाओं को किया शामिल?
केंद्र सरकार ने जोशीमठ पर सात एक्सपर्ट संस्थाओं की एक कमेटी बनाई है। एक्सपर्ट कमेटी में नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिसास्टर मैनेजमेंट, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आईआईटी रूड़की, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है। एक्सपर्ट कमेटी से कहा गया है कि वह जोशीमठ के हालात पर एक डिटेल्ड स्टडी कर रिपोर्ट पेश करें।
जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उधर, जोशीमठ में मकानों में आई दरारों के बाद हर ओर दहशत है। रेस्क्यू टीमें यहां रह रहे परिवारों को सुरक्षित बाहर कहीं और शिफ्ट करने में लगी है। मचे हाहाकार के बीच चमोली जिले के जोशीमठ व उसके आसपास के क्षेत्रों में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट्स, चारधम ऑल वेदर रोड, एनटीपीसी के अन्य सभी कामों को रोक दिया गया है। इस क्षेत्र को सिंकिंग जोन घोषित कर दिया गया है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्षेत्र का दौरा किया था और अधिकारियों को सारे नियमों में ढील देने का निर्देश देते हुए राहत कार्य में तेजी लाने को कहा था।
यह भी पढ़ें:
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू