सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की पांच दिन की यात्रा कर भारत लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी की यूएस यात्रा की झलकियां शेयर की हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका और मिस्र की पांच दिन की यात्रा (PM Modi US visit) कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर रात दिल्ली लौट गए। एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी की यूएस यात्रा की झलकियां ट्वीट की।
इसके साथ ही बाइडेन ने लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है। यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीब और डायनामिक है।"
इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हमारे देशों की दोस्ती विश्व की भलाई की ताकत है। यह ग्रह को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगा। मेरी हाल की यात्रा में जो बातें सामने आई हैं, उससे हमारा बंधन और भी मजबूत होगा।"
21-25 जून तक नरेंद्र मोदी ने की यूएस मिस्र की यात्रा
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 21-25 जून तक यूएस और मिस्र की यात्रा की। वह 21-23 जून तक अमेरिका में रहे। 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया। पीएम 22 जून को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां उनका राजकीय स्वागत किया गया।
नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन द्वारा आयोजित स्टेट डिनर के मुख्य अतिथि थे। 22 जून को नरेंद्र मोदी ने यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। वह 23 जून को अमेरिका में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके बाद मिस्र गए। 24-25 जून को नरेंद्र मोदी मिस्र में रहे।