- Home
- National News
- पतंग की तरह हवा में लटकी रेल की बोगियां, प्लास्टिक के खिलौने जैसी चिपटी हुई ट्रेन, देखें पश्चिम बंगाल हादसे की भयावह तस्वीरें
पतंग की तरह हवा में लटकी रेल की बोगियां, प्लास्टिक के खिलौने जैसी चिपटी हुई ट्रेन, देखें पश्चिम बंगाल हादसे की भयावह तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
पतंग की तरह हवा में लटकी रेल की बोगियां, प्लास्टिक के खिलौने जैसी चिपटी हुई ट्रेन, देखें पश्चिम बंगाल हादसे की भयावह तस्वीरें
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ये ट्रेन हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुई है।
पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास टक्कर
पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार (17 जून) को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई।
पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 7 लोग मारे गए
पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 7 लोग मारे गए और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए।
उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर दूर हादसा
उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा
ट्रेन हादसे घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी
उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक (DRM) ने बताया कि 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई।
हादसे में ट्रेन के परखच्चे उड़ गए
हादसे में ट्रेन के परखच्चे उड़ गए हैं। इसका नजारा काफी डरावना है। लोगों की भीड़ हादसे की जगह पर दिख रही है।
हादसे में ट्रेन किसी पतंग की तरह हवा में खड़ा हो गई
इस दुर्घटना पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नजर बनाए हुए हैं। इस हादसे में ट्रेन किसी पतंग की तरह हवा में खड़ा हो गई है।