सार

एक टीवी इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि मुझे एक बात बताओ, जब हमें आजादी मिली, तो भारत के पहले पीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस कहां गए थे?

Kangana Ranaut interview row: मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को देश का प्रथम पीएम बताकर हंगामा खड़ा कर दिया है। एक टीवी इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि मुझे एक बात बताओ, जब हमें आजादी मिली, तो भारत के पहले पीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस कहां गए थे? हालांकि, कंगना रनौत की तथ्यात्मक रूप से गलत टिप्पणियों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित अन्य सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात कर दी है।

किसी ने पूछा किस यूनिवर्सिटी में पढ़ी तो किसी ने मंडी की जनता के लिए की प्रार्थना

कंगना रनौत के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने पूछा कि कंगना रनौत किस यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं?

 

 

एक दूसरे विवि ने कहा कि मैं मंडी लोक सभा क्षेत्र की जनता के लिए भगवान से प्रार्थना करुंगा ताकि वह अपना वोट सही तरीके से दे सकें।

 

 

नेताजी ने आजाद हिंद फौज बनाई थी...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी की लड़ाई के प्रमुख योद्धा थे। नेताजी ने 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में आज़ाद हिंद (स्वतंत्र भारत) की सरकार बनाई थी। एक विमान दुर्घटना में नेताजी के मौत होने की बात कही जाती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कांग्रेस के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। लेकिन महात्मा गांधी के साथ मतभेद के बाद उन्होंने उनके सम्मान में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नेताजी, आजादी के आंदोलन में युवाओं में काफी लोकप्रिय रहे। नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 में हुई थी। देश को आजादी 15 अगस्त 1947 में मिली थी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू हैं।

यह भी पढ़ें:

IMF ने भारत के आर्थिक विकास दर 8 प्रतिशत होने का दावा किया खारिज, कार्यकारी निदेशक सुब्रमण्यन के बयान को नकारा