सार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग समाप्त हो गई। 2023 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में 65.69 फीसदी वोटिंग हुई। 13 मई को रिजल्ट आएंगे।
Karnataka Election. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 65.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चुनाव के नतीजे 13 मई को सामने आएंगे। इलेक्शन कमीशन के अनुसार कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में सबसे ज्यादा 76.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। वोटिंग के बाद सभी इवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित कर दिया गया है। कर्नाटक में ओवरआल कुल 65.70 प्रतिशत वोटिंग का अनुमान लगाया गया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में 72 प्रतिशत वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 72 फीसदी वोटिंग हुई थी। 10 मई को सुबह धीमी शुरूआत के बाद मतदाताओं ने तेजी दिखाई। शाम को 5 बजे के बाद ज्यादातर मतदाताओं ने वोटिंग की। इस दौरान चिकबल्लापुर जिलें में सबसे ज्यादा 76.64 प्रतिशत और बीबीएमपी जिले में सबसे कम 48.63 प्रतिशत वोटिंग हुई। बेंगलुरू ग्रामीण इलाके में शाम 5 बजे तक 76.10 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। बेंगलुरू अर्बन में 52.19 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड हुई।
बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका सेंट्रल में 29.41 प्रतिशत वोटिंग दोपहर 1 बजे रिकॉर्ड की गई थी। वहीं बीबीएमपी नार्थ में कम वोटिंग की गई। दोपहर 3 बजे तक कुल 52.18 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि सुबह 11 बजे 20.99 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। राज्य के आंकड़े को देखें तो कुल लोगों ने 58,545 पोलिंग बूथों पर लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 2615 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ।
क्या कहते है कर्नाटक इलेक्शन एग्जिट पोल 2023
एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे दिखा रहे हैं, जबकि बीजेपी कुछ ही सीटों से पीछे है। पोल्स ऑफ पोल के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी को जहां 91 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी को 109 सीटें मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर स्पष्ट बहुमत किसी भी दल को नहीं मिल रहा। अब 13 मई को फाइनल नतीजे बताएंगे कि किसकी सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें