सार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है और 8 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। 7 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का बेंगलुरू में कार्यक्रम है।
Karnataka Election. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मैदान नें उतारा है। 7 मई को दोनों के कार्यक्रम हैं, जिसके लिए बेंगलुरू की ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को एडवाइजरी जारी की है।
बेंगलुरू पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रविवार यानि 7 मई को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कार्यक्रम बेंगलुरू में है, जिसके लिए स्थानी पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार लोगों से रसेल मार्केट स्क्वायर, शिवाजी नगर और पेरियार सर्कल की ओर जाने से मना किया गया है। यहां शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लोगों को जाने से बचने के लिए कहा गया है। इसके अलावा ओल्ड एयरपोर्ट रोड, सुरंजनदास रोड, महादेवापुरा मेन रोड, मराठाहल्ली मेन रोड और वरथूर कोडी रोड पर भी शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच जाने से बचने के लिए ए़़डवाइजरी जारी की गई है।
पीएम मोदी ने भी बेंगलुरू में किया रोड शो
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान आखिरी दौर में है। पीएम मोदी ने 7 मई यानि रविवार को भी बेंगलुरू में भव्य रोड शो किया है। इस दौरान करीब आधा दर्जन विधानसभा सीटों को कवर किया गया। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा और जमकर फूल बरसाए गए। प्रधानमंत्री ने भी लोगों के ऊपर फूल फेंककर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान भारत माता की जय, मोदी-मोदी और जय हो के नारे भी लगाए गए। पीएम मोदी का काफिला जहां से भी निकला लोगों की कतार लगी दिखी। इससे पहले शनिवार को भी पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया था। शनिवार को पीएम मोदी का रोड शो मल्लेश्वरम के कुदुमलेश्वर मंदिर के पास समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने 3 घंटे में 36 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस दौरान कुल 13 विधानसभा सीटों को कवर किया गया।
यह भी पढ़ें