सार

तुमकुरु के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे जुटे। पीएम कार से बाहर आए और हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

तुमकुरु (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वह रैली करने तुमकुरु पहुंचे। तुमकुरु में पीएम का भव्य स्वागत हुआ। उनकी एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे।

लोग सड़क पर नहीं आ सकें इसके लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए थे। स्वागत करने आए लोगों की भीड़ देख प्रधानमंत्री अपनी कार से बाहर निकले। उन्होंने कार का गेट खोला और खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।

नरेंद्र मोदी बोले- तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है कांग्रेस
तुमकुरु चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस को अब जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। कांग्रेस तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है। वह अपनी वोट बैंक पॉलिटिक्स की गुलाम हो चुकी है। ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती।"

गांव-गरीब के लिए पिछले 9 साल में जितना काम किया 7 दशक में नहीं हुआ
पीएम ने कहा, " पिछले 9 वर्षों में गांव, गरीब, किसान और नौजवान के लिए जितना काम हुआ है उतना पिछले 7 दशकों में नहीं हुआ है। कांग्रेस-जेडीएस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट गांव के हक के पैसे की होती है। जब भाजपा सरकार में होती है तो गांव और गरीब तेज गति से आगे बढ़ता है। आज देश की 9 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रूप से जुड़ गईं हैं। इन्हें हमारी सरकार ने बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक की मदद सुनिश्चित की है। हम आज करीब 2 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से भी जोड़ चुके हैं।"

यह भी पढ़ें- कर्नाटक इलेक्शन से कैसे कनेक्ट हुई 'द केरल स्टोरी': PM Modi ने कहा- ' यह मूवी बताती है कि कैसे फैल रहा आतंकवाद'

9 साल में गरीबों के लिए बनवाएं 4 करोड़ पक्के घर
नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में गरीबों के लिए करीब 4 करोड़ पक्के घर बनवाएं हैं। इनमें से 3 करोड़ से ज्यादा घर गांव में बने हैं। ज्यादातर घरों का मालिकाना हक महिलाओं को दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गांव-गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव सड़क पहुंच रही है। यहां तुमकुरु में भी फूड पार्क बनने से किसानों को भी लाभ मिला है और यहां के युवाओं को भी रोजगार मिला है।"