- Home
- National News
- कर्नाटक बंद: सड़क सुनसान, दुकान बंद, 10 तस्वीरों में देखें बेंगलुरु में रहा कैसा असर
कर्नाटक बंद: सड़क सुनसान, दुकान बंद, 10 तस्वीरों में देखें बेंगलुरु में रहा कैसा असर
बेंगलुरु। कावेरी जल विवाद को लेकर कन्नर समर्थक संगठनों ने शुक्रवार को कर्नाटक बंद बुलाया। बेंगलुरु में बंद के जलते जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कें सुनसान रहीं और दुकानों के बंद रहे।

बेंगलुरु को सड़क जाम के लिए जाना जाता है। जिन सड़कों पर आम दिनों में हजारों गाड़ियां रहती थी वे सुनसान दिखीं।
कर्नाटक के कई फिल्म स्टार्स ने बंद का समर्थन किया है। श्रीनाथ, श्रुति, उमाश्री, रघु मुखर्जी, अनु प्रभाकर, विजय राघवेंद्र, मुरली, नीनासम सतीश, पूजा गांधी, भामा हरीश, अनिरुद्ध, पद्मा वसंती, रूपिका और कई अन्य एक्टर बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे।
कई फिल्म स्टार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे। उन्होंने कहा कि कावेरी का पानी कर्नाटक के किसानों के लिए जरूरी है।
फिल्म स्टारों ने बंद का समर्थन किया। वे एकजुटता दिखाने के लिए मंच पर भी पहुंचे।
बेंगलुरु के दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया। इसके शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं।
कर्नाटक के लोग कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु के लिए छोड़ जाने का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते बंद बुलाया गया था।
बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर संगठनों ने बंद का समर्थन किया था। सभी ऑटो स्टैंड में खड़े दिखे।
कर्नाटक बंद के चलते अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। सड़कें खाली दिखीं।
कर्नाटक बंद के दौरान जरूरी काम से घर से बाहर आए लोगों को पैदल सफर करना पड़ा।
बेंगलुरु में सड़क पर इक्का-दुक्का निजी गाड़ियां दिखीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.