सार

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन्होंने पानी के लिए तरस रहे लोगों से वादा किया कि अगर मेरे भाई को वोट देते हो तो कावेरी नदी से पानी लाकर दूंगा।

बेंगलुरु। कर्नाटक भीषण सूखे का सामना कर रहा है। राजधानी बेंगलुरु में स्थिति और बदहाल है। लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। नेता इस सूखे में भी अपनी राजनीति की फसल बोने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही राज्य के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने किया है। उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

उनपर चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। यह मामला एक वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज हुआ है। वीडियो में शिवकुमार को बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश के लिए प्रचार करते देखा जा सकता है। सुरेश उनके भाई हैं। वह मतदाताओं से कहते हैं अगर मेरे भाई डीके सुरेश को वोट देते हो तो मैं कावेरी नदी का पानी लाकर दूंगा।

राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि डीके शिवकुमार के भाषण से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। पुलिस ने चुनाव में रिश्वतखोरी और अनुचित प्रभाव के आरोप में केस दर्ज किया है।

 

 

हाउसिंग सोसाइटी के लोगों से डीके शिवकुमार ने कहा-'बिजनेस डील' के लिए आया हूं

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में डीके शिवकुमार एक हाउसिंग सोसाइटी के लोगों से कहते हैं कि मैं यहां 'बिजनेस डील' के लिए आया हूं। अगर आप मेरे भाई को वोट देते हैं तो आपको कावेरी नदी का पानी मिलेगा। शिवकुमार ने कहा, "मैं यहां बिजनेस मिटिंग के लिए आया हूं। आप कावेरी का पानी और सीए साइट चाहते हैं। दूसरे अन्य मामले छोटे हैं। अगर मैं यह सब करता हूं तो आप मेरे लिए क्या करोगे? मैंने इस मामले में कमिश्नर से बात की है। मैंने पूछा कि क्या किया जा सकता है। मैं शेयर और केयर करने में विश्वास करता हूं।"

उन्होंने कहा, "आपको मुझमे अपना विश्वास शेयर करना होगा ताकि मैं आपका केयर कर सकूं। मैं उपमुख्यमंत्री हूं, BDA बेंगलुरु और जल मंत्री हूं। सब कुछ आपकी जेब में है। मैं आपके घर आया हूं। मेरा इस्तेमाल कीजिए। मुझे वोट दीजिए। 2-3 महीने में मैं यह काम कर दूंगा।"

यह भी पढे़ं- बीफ शॉप मालिक से असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'काटते रहो', निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

दो महीनों से गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं बेंगलुरु के लोग

बता दें कि बेंगलुरु के लोग पिछले दो महीनों से गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं। बेंगलुरु को मुख्य रूप से पानी की आपूर्ति दो स्रोतों से मिलती है। पहला है कावेरी नदी और दूसरा है भूजल। पिछले कुछ समय से बारिश नहीं होने के कारण पानी के स्रोत अपनी सीमा तक पहुंच गए हैं। शहर को रोज 2,600-2,800 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन आपूर्ति आधी है।

यह भी पढे़ं- नेहा हत्याकांड: बेटी के मर्डर पर कांग्रेस नेता ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप, परेशानी में सिद्धारमैया सरकार