सार
एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग 3 जून को होंगे। वोटों की गिनती 6 जून को होगी।
Karnataka MLC Election Schedule: कर्नाटक में खाली हुई एमएलसी की छह सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कर्नाटक में विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के डेट्स का ऐलान किया। एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग 3 जून को होंगे। वोटों की गिनती 6 जून को होगी। दरअसल, तीन सीटें स्नातक एमएलसी और तीन सीटें शिक्षक एमएलसी का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई हैं।
किसका-किसका हुआ कार्यकाल पूरा
कर्नाटक नॉर्थ-ईस्ट ग्रेजुएट्स से डॉ. चंद्रशेखर बी पाटिल, कर्नाटक साउथ-वेस्ट ग्रेजुएट्स से अयानुरु मंजूनाथ, बेंगलुरु ग्रेजुएट्स से ए देवेगौड़ा, कर्नाटक साउथ-ईस्ट टीचर्स से डॉ. वाईए नारायणस्वामी, कर्नाटक साउथ-वेस्ट टीचर्स के एसएल भोजे गौड़ा और कर्नाटक साउथ टीचर्स के मैरिथिब्बे गौड़ा 21 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
चुनाव आयोग 9 मई को जारी करेगा अधिसूचना
चुनाव आयोग ने एमएलसी चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि अधिसूचना 9 मई को जारी की जाएगी। नामांकन करने की आखिरी दिन 16 मई है। उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख 20 मई है। आयोग ने बताया कि मतदान 3 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती 6 जून को होगी।
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव
देश में लोकसभा आम चुनाव चल रहे हैं। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देशभर में सात चरणों में यह चुनाव कराया जा रहा है। दो चरण का चुनाव बीत चुका है। अभी फिलहाल पांच चरणों का चुनाव अभी शेष है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में रिक्त विधानसभा की सीटों पर भी लोकसभा चुनाव के चरणों में विधानसभा उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं। कई चुनाव को रिशेड्यूल किया गया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव छठवें चरण में कर दिया गया है। पहले यह चुनाव 7 मई को होना था लेकिन अब वोटिंग 25 मई को संपन्न होगी। पूरे देश में लोकसभा के लिए हुई वोटिंग की गिनती चार जून को होगी।
यह भी पढ़ें: