सार

Kasaragod Lok Sabha Sabha Election 2024: बीजेपी ने केरल की कासरगोड सीट पर एम. एल. अश्वनी (M L Ashwini) को टिकट दिया था,  यहां RAJMOHAN UNNITHAN, Indian National Congress ने 490659 (+ 100649) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

 

 

Kasaragod Lok Sabha Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने केरल की कासरगोड सीट पर एम. एल. अश्वनी (M L Ashwini) को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने राजमोहन उन्नीथन (Rajmohan Unnithan) और माकपा ने एम. वी. बालाकृष्णन (M V Balakrishnan) को प्रत्याशी घोषित किया था । यहां RAJMOHAN UNNITHAN, Indian National Congress ने 490659 (+ 100649) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है।

 

कासरगोड लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- कासरगोड लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस के राजमोहन उन्नीथन ने जीता

- राजमोहन उन्नीथन के पास 2019 में 2 करोड़ की संपत्ती थी, 1 केस था

- कासरगोड इलेक्शन 2014 में सीपीएम के पी. करुणाकरन विनर बने थे

- पी. करुणाकरन ने 2014 में कुल दौलत 59 लाख शो की, 6 केस दर्ज था

- सीपीएम प्रत्याशी पी. करुणाकरन को 2009 में जनता ने दिया आर्शीवाद

- 2009 में पी. करुणाकरन के पास 1 cr. की संपत्ती थी, 12 केस दर्ज था

- कासरगोड की जनता ने 2004 में CPM के पी. करुणाकरन को जिताया

- 2004 में पी. करुणाकरन पर 20 केस दर्ज था, 50 लाख की संपत्ती थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान कासरगोड संसदीय सीट पर कुल मतदाता की संख्या 1363937 थी, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1243730 था। कांग्रेस उम्मीदवार राजमोहन उन्नीथन 474961 पाकर 2019 में कासरगोड के सांसद बने। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार केपी सतीशचंद्रन को हराया था। उन्हें 434523 वोट मिला था। हार का अंतर 40438 वोट था। वहीं, 2014 के चुनाव में कासरगोड सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कब्जा था। पी. करुणाकरण को 384964 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट टी. सिद्दीकी को 378043 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 6921 वोट था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट