सार

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वैक्सीनेशन खरीदी में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बता दें कि 26 अप्रैल को केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया था दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन संबित पात्रा ने इसे झूठ बताया है। पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ साढ़े 5 लाख वैक्सीन डोज का ही ऑर्डर दिया है।

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार करीब रोज ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही है। कभी ऑक्सीजन की कमी, तो वैक्सीनेशन को लेकर। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक कमेटी बना दी है, इसलिए अब दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगी है। लेकिन उसका यह पैंतरा उल्टा पड़ गया है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वैक्सीनेशन खरीदी में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बता दें कि 26 अप्रैल को केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया था दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन संबित पात्रा ने इसे झूठ बताया है। पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ साढ़े 5 लाख वैक्सीन डोज का ही ऑर्डर दिया है।

ऑक्सीजन पर दिल्ली के तेवर ठंडे पड़े
सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न राज्यों को मिल रहे ऑक्सीजन के कोटे पर नजर रखने एक समिति की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के तेवर ठंडे पड़ गए हैं। दिल्ली के द्वारका कार्मेल स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का दौरा करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा-दिल्ली में मरीज़ों की संख्या घटी है और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। आज दिल्ली को जो ऑक्सीजन मिल रही है वो अस्पतालों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए सही है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona