सार

पीएस पारसनाथ ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी। चिट्टी में उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। पारसनाथ ने लिखा था कि जबसे वेणुगोपाल ने चार्ज संभाला है, पार्टी में बिखराव नजर आने लगा है।

नई दिल्ली। मोदी के विरोध में विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच उपजे असंतोष को ठीक नहीं कर पा रही है। पंजाब, छत्तीसगढ़ के बाद अब केरल कांग्रेस में आंतरिक विवाद सरेआम हो चुका है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाने वाले केरल कांग्रेस के सचिव पीएस पारसनाथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पारसनाथ पार्टी हाईकमान को भी चुनौती दे रहे थे। केरल कांग्रेस चीफ के सुधाकरन ने पारसनाथ के बर्खास्तगी की जानकारी दी है। 

 

राहुल गांधी को चिट्टी लिखकर वेणुगोपाल पर लगाए थे आरोप

पीएस पारसनाथ ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी। चिट्टी में उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। पारसनाथ ने लिखा था कि जबसे वेणुगोपाल ने चार्ज संभाला है, पार्टी में बिखराव नजर आने लगा है। सिर्फ केरल में ही नहीं, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत तमाम जगहों पर पार्टी के लिए मुश्किल बढ़ी है। 

वेणुगोपाल पर बीजेपी समर्थक होने का लगाया आरोप

पारसनाथ ने आरोप लगाया कि केरल में कार्यकर्ताओं को यह आशंका है कि केसी वेणुगोपाल बीजेपी के साथ मिलकर यहां कांग्रेस को धराशायी करने में लगे हैं। 
पारसनाथ का लेटर सामने आने के बाद केरल से लेकर केंद्रीय कमेटी तक में खलबली मच गई। शाम होते होते पारसनाथ को पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया गया। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष ने यह घोषणा कर जानकारी दी है। 

यह भी पढ़ें:

DIPAS वैज्ञानिकों का हुआ उपराष्ट्रपति निवास में सम्मान, वेंकैया नायडू बोलेः किसी भी महामारी से मुकाबला के लिए रहें तैयार

ED की शिवसेना minister को नोटिस, MP भावना के घर छापा, राउत बोलेः बीजेपी की कोशिशें बेकार, MVA की मजबूत दीवार नहीं टूटेगी

Afghanistan छोड़ने US के पास बचे 2 दिन, नरम पड़े Taliban के तेवर, UNSC में भारत उठाएगा आतंकवाद का मुद्दा

यहां पार्किंग स्थल पर लगा नोटिस बोर्डः गैर हिंदू गाड़ी पार्क न करें, होगी कार्रवाई

पाकिस्तान सीधे युद्ध करने में अक्षम, हमारी मजबूती से छोटे देश सुरक्षित महसूस करतेः राजनाथ सिंह