सार
केरल पुलिस की हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर ने पेट खोला तो उसके अंदर से ड्रग्स के पैकेट मिले। मृतक के शरीर पर पुलिस की क्रूरता के निशान थे।
मलप्पुरम। केरल पुलिस (Kerala Police) की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। मामला सामने आने के बाद SI समेत आठ पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की मौत थाने में हो गई थी। उसे पुलिस हिरासत में रखा गया था। शव के पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर ने पेट खोला तो पता चला कि पुलिसकर्मियों ने कितना खौफनाक कांड किया है।
मृतक की पहचान 30 साल के थमीर जिफरी के रूप में हुई है। एक अगस्त को उसे पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में पकड़ा था। थमीर और पांच अन्य लोगों को पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि उसे गुप्त जानकारी मिली थी कि तनूर-देवधर फ्लाईओवर पर नशीली दवाओं का सौदा होने वाला है। इसके बाद पुलिस पहुंची और सभी को गिरफ्तार किया। बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाने के बाद थमीर की मौत हो गई।
तामीर की मौत के बाद त्रिशूर रेंज की डीआइजी अजीता बेगम ने सब-इंस्पेक्टर आर.डी. कृष्णलाल सहित आठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। अन्य निलंबित अधिकारियों में वरिष्ठ नागरिक पुलिस अधिकारी के.मनोज और नागरिक पुलिस अधिकारी श्रीकुमार, आशीष स्टीफन, जिनेश, अभिमन्यु, विपिन और एल्बिन ऑगस्टीन शामिल हैं।
मृतक के पेट से मिला ड्रग्स
पुलिस का दावा है कि थमीर की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज से हुई। वहीं, मंजेरी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया तो उसके पेट से क्रिस्टल जैसे पदार्थों के दो पैकेट मिले। ये संभवतः एमडीएमए थे। मृतक के शरीर पर पुलिस की क्रूरता के निशान थे।
थमीर के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि थमीर को आधी रात को नहीं बल्कि सोमवार शाम पांच बजे हिरासत में लिया गया। उसे पुलिस ने बेरहमी से पीटा। पुलिस हिरासत में मौजूद अन्य लोगों को बताया गया कि तामीर स्टेशन पर गिर गया था।