सार
इडुक्की: मुन्नार आने वालों के लिए अब किसी भी समय एटीएम सिस्टम के जरिए दूध खरीदना संभव हो गया है। यहां स्थापित एटीएम में जरूरत के हिसाब से दूध की मात्रा का भुगतान करें और बर्तन रखें। आपके द्वारा दी गई राशि के अनुसार दूध तुरंत बर्तन में भर जाएगा। देवीकुलम ब्लॉक में लक्ष्मी डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी के तत्वावधान में मुन्नार शहर के मध्य में शुरू किया गया यह मिल्क एटीएम, उपभोक्ताओं को उनके समय और सुविधानुसार किसी भी समय दूध खरीदने में मदद करता है। चौबीसों घंटे काम करने वाली जिले की पहली मिल्क वेंडिंग मशीन का उद्घाटन मुन्नार में डेयरी विकास एवं पशुपालन मंत्री जे. चिंचू रानी ने किया।
10 रुपये में मिलेगा दूध
मशीन में डाली गई राशि के अनुसार 24 घंटे दूध मिलेगा। मशीन में 10, 20, 50, 100 रुपये के नोट डालकर बोतल या बर्तन रखकर बटन दबाते ही उतने पैसे का दूध मिल जाता है। इसके लिए 200 लीटर स्टोरेज क्षमता वाली मशीन लगाई गई है। इसके जरिए रोजाना 1000 लीटर तक दूध उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य है। करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा की लागत वाली इस योजना के लिए डेयरी विकास विभाग ने 120000/- रुपये की वित्तीय सहायता दी है।
देवीकुलम विधायक एडवोकेट ए राजा, मच्चिप्पलाव डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष पॉल मैथ्यू, केएसईएमएसए के जिला अध्यक्ष केपी बेबी, पांडिपारा डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष सोनी चोलामठम, डेयरी विकास विभाग के संयुक्त निदेशक शालिनी गोपीनाथ, उप निदेशक डॉ. डोलस पी.ई., क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर अंजू कुरियन, डेयरी विकास अधिकारी जैस्मीन सी.ए. आदि उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।