सार

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई जांच जारी है। पीड़िता के माता-पिता ने कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम बताए हैं, जिससे मामले में नया मोड़ आ सकता है।

नेशनल न्यूज। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में डॉक्टरों का विरोध बढ़ता जा रहा है लेकिन हल नहीं निकल रहा। डॉक्टर के साथ हुई घटना में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच सीबीआई कर रही है। जांच टीम ने पूर्व प्रिंसिपल समेत पांच डॉक्टरों को हिरासत में भी लिया था। वहीं अब पीड़िता के माता-पिता ने भी सीबीआई से बातचीत के दौरान कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी बताए हैं जो इस अपराध में शामिल हो सकते हैं। सीबीआी अब उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। 

पीड़िता के माता-पिता से सीबीआई ने की पूछताछ
सीबीआई की टीम ने पीड़िता के माता-पिता से इस मामले में बातचीत की। उसके दोस्तों आदि के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान पीड़िता के पिता ने सीबीआई को कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी बताए जिनपर उन्हें इस अपराध में शामिल होने का शक है। 

पढ़ें कोलकाता केस : 6 सवालों के आगे फेल पुलिस की थ्योरी, क्यों नहीं शांत हो रहा आक्रोश

अब तक 30 संदिग्धों की पहचान
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है। टीम ने मामले में अब तक 30 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें उठाया है। अब उनसे इस मामले में गहन पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने मामले में प्राथमिक जांच कर रही पुलिस की टीम से भी पूछताछ की और क्राइम प्लेस की डीटेल्स ली। 

हाउस स्टाफ सदस्य और 2 पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी से पूछताछ
सीबीआई ने डॉक्टर रेप हत्याकांड में घटना के दिन उस समय ड्यूटी पर तैनात हाउस स्टाफ और पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे कई सवाल भी पूछे गए कि घटना के समय वह कहां थे, पीड़िता के जाने के समय क्या कोई और भी उसके साथ गया था। इसके अलावा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ की। 

प्रिंसिपल ने मांगी हाईकोर्ट से सुरक्षा
मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने महिला डॉक्टर का शव मिलने के दो दिन बाद पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। कहा था कि आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उनपर कभी भी हमला हो सकता है।