मोदी सरकार ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटा दिया। इससे पहले अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। कांग्रेस, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और एनडीए में भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू ने इसका विरोध किया। हालांकि, भाजपा की धुर विरोधी पार्टी बसपा और आम आदमी पार्टी ने भी इसका खुलकर समर्थन किया। 


नई दिल्ली. मोदी सरकार ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटा दिया। इससे पहले अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। कांग्रेस, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और एनडीए में भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू ने इसका विरोध किया। हालांकि, भाजपा की धुर विरोधी पार्टी बसपा और आम आदमी पार्टी ने भी इसका खुलकर समर्थन किया। बसपा के अलावा शिवसेना, आप एआईएडीएमके और बीजद ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। वहीं अब कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के समर्थन करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है। कुमार ने ट्वीट करके केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पोस्ट में जलेबी की फोटो शेयर की है। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…


कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'अपनी यूनियन टैरिटरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के असंभव ख़्वाब देखने वाले आत्ममुग्ध बौने को भी एक पूर्ण राज्य के यूनियन टैरिटरी में बदलने के प्रस्ताव का समर्थन करना पड़ रहा है 😂इसी को “खुदाई-जूता” कहते हैं जो लगता भी है और रोने भी नहीं देता 🤣 चलो जलेबी खाओ #KashmirHamaraHai''

Scroll to load tweet…

बाला साहेब और अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा हुआ- उद्धव 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र हुआ है। विपक्ष को राजनीतिक छोड़कर देश की संप्रभुता को महत्व देना चाहिए। बाला साहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी का एक बड़ा सपना सच हुआ।'' 

ये भी पढ़ें... 36 का आंकड़ा रखने वाली पार्टियों ने भी किया मोदी सरकार का सपोर्ट, शिवसेना बोली- कल बलूचिस्तान-पीओके भी लेंगे

ये भी पढ़ें... अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संविधान संशोधन की जरूरत नहीं, राष्ट्रपति ने पहले ही मंजूरी दी

ये भी पढ़े...राज्यसभा: धारा 370 पर सरकार के संकल्प के विरोध में पीडीपी सांसद ने संविधान की प्रति फाड़ी

हम नहीं चाहते धारा 370 हटे- जेडीयू 
जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा- हमारे प्रमुख नीतिश कुमार जेपी नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडिस की परंपरा को आगे ला रहे हैं। इसलिए हम इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करते। हमारी सोच अलग है। हम नहीं चाहते कि धारा 370 हटाई जाए।