सार
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी के लिए अच्छी खबर आई है। चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को बेल मिल गई है, लेकिन अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा। दरअसल, लालू को चारा घोटाले से जुड़े तीन केस में अलग-अलग सजा मिली है। अब तक दो में जमानत मिल चुकी है। जेल से बाहर आने के लिए लालू प्रसाद यादव को अभी एक और मामले में कोर्ट से जमानत लेनी होगी।
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी के लिए अच्छी खबर आई है। चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को बेल मिल गई है, लेकिन अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा। दरअसल, लालू को चारा घोटाले से जुड़े तीन केस में अलग-अलग सजा मिली है। अब तक दो में जमानत मिल चुकी है। जेल से बाहर आने के लिए लालू प्रसाद यादव को अभी एक और मामले में कोर्ट से जमानत लेनी होगी।
लालू प्रसाद पर तीन अलग-अलग केस कौन-कौन से हैं?
लालू प्रसाद यादव पर चाईबासा, देवघर और दुमका ट्रेजरी से अवैध तरीके से पैसे निकालने के तीन केस दर्ज हैं। देवघर और चाईबासा केस में उन्हें जमानत मिल गई है। दुमका ट्रेजरी केस में जबतक जमानत नहीं मिलेगी, तब तक जेल में ही रहना होगा।
आधी सजा पूरी करने को आधार बनाकर दो में जमानत मिली
लालू प्रसाद यादव को देवघर मामले में आधी सजा पूरी होने पर जुलाई 2019 में ही जमानत मिल गई थी। इसी को आधार बनाकर चाईबासा कोषागार केस में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली, क्योंकि चाईबासा केस में भी लालू ने आधी सजा पूरी कर ली है।
लालू जेल से कब बाहर आ सकते हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में उनकी दुमका केस में आधी सजा पूरी हो जाएगी। ऐसे में जैसे बाकी के दोनों केस में जमानत मिली, उसी तरह से दुमका केस में भी जमानत मिल सकती है।
जेल में नहीं, बल्कि साल 2018 से रिम्स में करा रहे हैं इलाज
लालू प्रसाद यादव को देवघर ट्रेजरी केस में 23 दिसंबर 2017 को दोषी करार दिया गया था। तब से वह जेल में हैं। 17 मार्च 2018 को उनकी तबीयत बिगड़ने पर रिम्स और फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। 2018 से लगातार लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे हैं। लालू को कई बीमारियां हैं और वो लगातार अस्वस्थ रहते हैं।