सार

टॉप गैंगेस्टर ने बताया कि यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ को मारने के लिए उसी ने पिस्टल उपलब्ध कराई थी। एनआईए के सामने लॉरेंस ने पिस्टल उपलब्ध कराने की वजह बताई है।

Lawrence Bishnoi Hit list updates: देश का टॉप गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है। एनआईए ने उससे पूछताछ की है। एनआईए पूछताछ में गैंगेस्टर लॉरेंस ने कई बड़े खुलासे कर कईयों की नींद उड़ा दी है। बिश्नोई ने टॉप टेन लोगों की हिट लिस्ट बताई है जिसे वह मारना चाहता है। इस लिस्ट में सलमान खान टॉप पर हैं। उसने यह भी बताया कि सलमान खान की जान का दुश्मन आखिर क्यों वह बना हुआ है। टॉप गैंगेस्टर ने बताया कि यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ को मारने के लिए उसी ने पिस्टल उपलब्ध कराई थी। एनआईए के सामने लॉरेंस ने पिस्टल उपलब्ध कराने की वजह बताई है।

लॉरेंस बिश्नोई क्यों मारना चाहता है सलमान खान को?

एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि अपनी हिट लिस्ट के टॉप पर सलमान को रखा है। सलमान खान से वह 1998 में काले हिरण की शिकार की वजह से खफा है। दरअसल, 1998 में राजस्थान के जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। यह मामला काफी सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, बिश्नोई समाज में काले हिरण को पूजा जाता है। लॉरेंस बिश्नोई इसी वजह से सलमान खान के जान का दुश्मन बना हुआ है। बिश्नेाई अपने करीबी संपत नेहरा को सलमान खान की रेकी करने के लिए मुंबई भी भेजा था। लेकिन वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। वह लगातार सलमान खान को निशाना बनाए हुए है।

अतीक अहमद और अशरफ को मारने के लिए उपलब्ध कराया पिस्टल

लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन यूपी के माफिया से राजनेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ की हत्या में भी है। लॉरेंस गैंग ने ही अतीक अहमद के तीनों शूटर्स को पिस्टल उपलब्ध कराए थे। लॉरेंस बिश्नोई की सक्रियता यूपी में भी मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों शूटर्स जिन्होंने अतीक और अशरफ को मारा था, वह बिश्नोई से ही प्रेरित थे। दोनों उसके बड़े फैन थे। लॉरेंस बिश्नोई ने उन शूटर्स को पिस्टल उपलब्ध कराकर उनकी मदद की। सिद्धू मूसेवाला की मर्डर के बाद वह बिश्नोई के संपर्क में आए थे। 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद और अशरफ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आए थे। दोनों मीडियाकर्मियों से पैदल चलते हुए बात कर रहे थे उसी वक्त मीडियाकर्मी बनकर आए तीनों शूटर्स सनी, अरुण और लवलेश ने दोनों को शूट कर दिया। 18 राउंड फायरिंग करने के बाद वह आसानी से सरेंडर भी कर दिए।

यह भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे आस्ट्रेलिया: भारतीय समुदाय ने किया अभूतपूर्व स्वागत, भारत माता के लगे जयकारे, 'लिटिल इंडिया' बना सिडनी का हैरिस पार्क