सार
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ 2016 में दर्ज अवैध नियुक्तियों के मामले में मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई (CBI) को मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली। आप सरकार (AAP Government) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के बाद अब विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आप विधायक व दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान के खिलाफ अवैध नियुक्तियों के मामले में सीबीआई मुकदमा शुरू करेगी। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ 2016 में दर्ज अवैध नियुक्तियों के मामले में मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई (CBI) को मंजूरी दे दी है।
तत्कालीन सीईओ के खिलाफ कई आरोप
वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ महबूब आलम के खिलाफ नियमों, विनियमों और कानून के जानबूझकर और आपराधिक उल्लंघन, पद का दुरुपयोग और सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान पहुंचाने सहित अपराधों के लिए अभियोजन की मंजूरी दी गई है। दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) ने नवंबर 2016 में एक शिकायत दर्ज की थी जिसमें श्री खान द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड में विभिन्न मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर मनमाने ढंग से और अवैध नियुक्तियों का आरोप लगाया गया था।
सीबीआई ने दर्ज किया है मामला
सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया है और जांच की थी जिसमें पर्याप्त अभियोजन योग्य सबूत सामने आए थे। इसके बाद उसने एलजी से अभियोजन की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस साल मई में अपना अनुरोध पेश किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी अरेस्ट कर चुकी है। हवाला के माध्यम से करोड़ों के लेनदेन के मामले में ईडी काफी दिनों से जांच कर रही है। बीते दिनों ईडी ने सत्येंद्र जैन से जुड़े फर्म्स पर रेड किया था। इस रेड में काफी नकदी, जेवरात समेत तमाम कागजात बरामद किए जाने का दावा किया गया। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत रह चुके एक अधिकारी के खिलाफ भी एलजी ने एसीबी जांच का आदेश दिया है। उनके घूस मांगने का एक वीडियो कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें:
उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान