सार
सिक्किम (Sikkim) में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) के बीच पिछले तीन दिनों से जनजीवन अस्त व्यस्त है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बीच बुधवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने उत्तरी सिक्किम (Sikkim)के लाचुंग में फंसे 300 पर्यटकों को सुरक्षित निकलने में मदद की।
लाचुंग। सिक्किम में भारी बर्फबारी के बीच पिछले तीन दिनों से जनजीवन अस्त व्यस्त है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बीच बुधवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने उत्तरी सिक्किम (Sikkim)के लाचुंग में फंसे 300 पर्यटकों को सुरक्षित निकलने में मदद की। सेना ने न सिर्फ सड़कों से बर्फ साफ कराई, बल्कि इन्हें खोलकर आवागमन सुचारु रूप से चालू कराया। इसके अलावा पर्यटकों को चिकित्सा सहायता, होटल और खाना भोजन मुहैया कराने में भी मदद की। सेना की पूर्वी कमान ने बताया कि यहां मौसम लगातार खराब बना हुआ है। ऐसे में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। बर्फ से ढंकी सड़कों पर फंसे पर्यटक परेशान हैं। तीन दिन पहले भी क्रिसमस की छुट्टी मनाने पहुंचे एक हजार से अधिक पर्यटक नाथुला में चांगू झील के पास भारी बर्फबारी में फंस गए थे। हालांकि, सेना ने उन्हें यहां से सुरक्षित निकाला। उधर, कश्मीर में वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियां चल रही हैं। इसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' कहते हैं। इसमें 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्ला बच्चा' होता है। यहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।
अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, पुलिसकर्मी घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिले इनपुट के आधार पर जिले के दूरु के नौगांम शाहबाद में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छुपे हुए आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जो कि मुठभेड़ में बदल गई। उन्होंने कहा कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और आगे के विवरण का इंतजार है।
यह भी पढ़ें
Weather Report: बर्फबारी से ठिठुरे कई प्रदेश, ओले और बारिश ने फसलें कीं खराब, दार्जिलिंग में पर्यटक फंसे
अब माइनस 50 डिग्री ठंड में भी चोटियों पर डटे रहेंगे जवान, DRDO की तकनीक से देश में बनेंगे सैनिकों के कपड़े