लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को खत्म हो गया। इस दौरान देश भर के लोगों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।

PM मोदी पर बोली महिला। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को खत्म हो गया। इस दौरान देश भर के लोगों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। कल देश में कुल 21 राज्यों में 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान देश भर में लगभग 64 फीसदी लोगों ने वोट दिया। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में दो पक्षों के बीच सत्ता को लेकर लड़ाई चल रही। 

एक तरफ बीते 2 बार से सत्ता पर काबिज बीजेपी है और दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक है। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक मुस्लिम महिला वोट देने को लेकर किसी मीडिया जर्नलिस्ट से बात करती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक मुस्लिम महिला से महिला रिपोर्टर पूछा कि आप किसको प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। इस पर महिला कहती है कि अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो बहुत गर्व की बात होगी। इस पर रिपोर्टर ने पूछा कैसे? महिला कहती है- राहुल गांधी देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहती है। 

Scroll to load tweet…

हालांकि, जब रिपोर्टर ने मुद्दे से हटकर पूछा कि आपके कितने बच्चे है तो सामने वाले ने कहा कि मेरे 7 बच्चे है। इस पर महिला ने कहा कि सब ऊपर वाले अल्लाह की देन है और गरीबी पीएम मोदी की देन है। इस मामले से जुड़ा वीडियो एक्स पर पाक अनटोल्ड के अकाउंट से पोस्ट की गई है। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: आखिर US क्यों लगाता है दूसरे देशों पर प्रतिबंध, कितने देशों पर लगा चुका है बैन? जानें एक क्लिक में