सार

हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और लद्दाख में एक चरण में चुनाव होगा। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे।

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों का ऐलान कर दिया। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे। वहीं, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और लद्दाख में एक चरण में चुनाव होगा।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम

चरण 6 - नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 6 मई

नामांकन जांच की तारीख- 7 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-9 मई

मतदान- 25 मई

पंजाब में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम

चरण 7 - नोटिफिकेशन की तारीख- 07 मई

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 14 मई

नामांकन जांच की तारीख- 15 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-17 मई

मतदान- 1 जून

दिल्ली में कब होगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान

चरण 6 - नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 6 मई

नामांकन जांच की तारीख- 7 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-9 मई

मतदान- 25 मई

जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम

चरण 1- नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च

नामांकन जांच की तारीख- 28 मार्च

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 30 मार्च

मतदान- 19 अप्रैल

चरण 2- नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 5 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-8 अप्रैल

मतदान- 26 अप्रैल

चरण 3 - नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 20 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-22 अप्रैल

मतदान- 7 मई

चरण 4 - नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 26 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-29 अप्रैल

मतदान- 13 मई

चरण 5 - नोटिफिकेशन की तारीख- 26 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 3 मई

नामांकन जांच की तारीख- 4 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-6 मई

मतदान- 20 मई

लद्दाख में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम

चरण 5 - नोटिफिकेशन की तारीख- 26 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 3 मई

नामांकन जांच की तारीख- 4 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-6 मई

मतदान- 20 मई

यह भी पढ़ें- 43 दिन का महापर्व: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में लोकसभा चुनाव 2024, रिजल्ट 4 जून को

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में पोलिंग बूथ इस तरह की सुविधांओं से रहेगा लैस, जानें क्या है वो फैसिलिटी