सार
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटों के लिए हुए बंटवारे के लिए IUML के महासचिव, मोहम्मद अबुबकर ने अन्य नेताओं के साथ DMK के साथ दूसरे दौर में शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव 2024। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने शनिवार (24 फरवरी) को तमिलनाडु में आगामी 2024 चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने अपने गठबंधन सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) को एक सीट आवंटित करने का फैसला किया है। बता दें कि IUML लंबे समय से DMK की सहयोगी रही है। वहीं द्रमुक विपक्षी नेतृत्व वाले इंडिया गुट का एक प्रमुख घटक है।
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटों के लिए हुए बंटवारे के लिए IUML के महासचिव, मोहम्मद अबुबकर ने अन्य नेताओं के साथ DMK के साथ दूसरे दौर में शामिल हुए। इसी दौरान सीट बंटवारे पर फैसला लिया गया। बैठक के दौरान इस बात पर सर्वसम्मति से सहमति हुई कि रामनाथपुरम सीट को एक बार फिर से IUML को दी जाएगी। ये वही सीट है, जहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम लीग के नवास कानी को जीत मिली थी।
DMK के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी KMDK
IUML के राज्य प्रमुख मुहम्मद अबुबकर ने सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए पुष्टि की कि नवास कानी आगामी 2024 चुनावों में रामनाथपुरम निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं IUML के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहिदीन ने कहा- IMUL ने सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान DMK से एक राज्यसभा सीट का भी अनुरोध किया है। बैठक दौरान सीट-बंटवारे की व्यवस्था के हिस्से के रूप में DMK ने अपने गठबंधन सहयोगी कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK) को नमक्कल संसदीय क्षेत्र आवंटित किया है।
KMDK द्वारा नामांकित उम्मीदवार आगामी चुनावों में DMK के 'उगते सूरज' प्रतीक के तहत चुनाव लड़ेगा। सीट-बंटवारे के समझौते पर DMK अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और गठबंधन दलों के नेताओं ने चेन्नई में पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में हस्ताक्षर किया।
DMK अन्य पार्टियों के साथ करेगी सीट बंटवारा
तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल न्नाद्रमुक और भाजपा ने अभी तक अपने सहयोगियों की घोषणा नहीं की है। वहीं अनुमान ये लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK जल्द ही कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों सहित अन्य सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देगी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हलचल तेज! बैठकों का दौर हुआ तेज, PM मोदी के मिशन 370 पर फोकस,जानें पूरा प्लान