सार

देश में आज शुक्रवार (1 जून) को जारी लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और आखिरी चरण के मतदान के बाद दिल्ली में INDIA ब्लॉक की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।

INDIA Alliance Meeting: देश में आज शुक्रवार (1 जून) को जारी लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और आखिरी चरण के मतदान के बाद दिल्ली में INDIA ब्लॉक की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। ये बैठक चुनावों के नतीजों के पहले रणनीति तैयार किए जाने के मद्देनजर रखी जाएगी। इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के शामिल होने की खबर है। ये महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास स्थान पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन शामिल नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेता चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त होने की वजह से बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है।

अटकलें लगाई जा रही है कि अंतिम चरण के वोटिंग के बाद INDIA ब्लॉक ने इसलिए बैठक बुलाई है कि वो नतीजों के पहले अपने मुद्दे को एक बार फिर से जांच ले। उनके लिए ये जरूरी भी बन जाता है क्योंकि इंडिया ब्लॉक के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल यानी 2 जून को दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सरेंडर करना होगा। इसे पहले पार्टी चाहती है कि वो इस बैठक के माध्यम से जरूरी बिंदुओं पर नजर दौड़ाएं प्रदर्शन का आकलन करें।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घटा नहीं बल्कि एक किलो बढ़ा...ईडी ने कोर्ट में किया दावा