सार
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है। इसमें पुडुचेरी के एक और तमिलनाडु के 14 उम्मीदवारों के नाम हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की। इसमें तमिलनाडु और पुडुचेरी के 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा 2024 के चुनाव के लिए पुडुचेरी के वर्तमान गृह मंत्री ए नमस्सिवयम को मैदान में उतार रही है। भाजपा ने तमिलनाडु के विरुधनगर से एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार को टिकट दिया है।
तमिलनाडु में भाजपा ने इन्हें दिया टिकट
- विरुधनगर- राधिका सरथकुमार
- चिदंबरम (एससी)-पी कार्थियायिनी
- मदुरै- प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन
- तिरुवल्लुर- पोन वी बालगणपति
- चेन्नई उत्तर- आरसी पॉल कनगराज
- तिरुवन्नामलाई- ए अश्वत्थमन
- नमक्कल- डॉ. केपी रामलिंगम
- तिरुप्पुर- एपी मुरुगानंदम
- पोलाची- के वसंतराजन
- करूर- वीवी सेंथिलनाथन
- नागपट्टिनम (एससी)- एसजीएम रमेश
- तंजावुर-एम मुरुगानंदम
- शिवगंगा-डॉ देवनाथन यादव
- तेनकासी (एससी)- बी जॉन पांडियन
तीसरी लिस्ट में थे तमिलीसाई के 9 प्रत्याशियों के नाम
इससे पहले भाजपा ने गुरुवार को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम थे। चेन्नई साउथ से तमिलीसाई सौंदर्यराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेल्वम, वेल्लोर से डॉ. एसी शनमुगम, कृष्णागिरी से सी.नरसिम्हन, नीलगिरीस से डॉ.एल मुरुगन, कोयम्बटूर से के.अन्नामलाई, पेरम्बलूर से टीआर पारिवेंधर, थूथुकुड्डी से नैनर नागेंद्रन और कन्याकुमारी से पोन.राधाकृष्णन को टिकट दिया गया था।
2019 में भाजपा को नहीं मिली थी एक भी सीट
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। 2019 के आम चुनाव में इस राज्य में भाजपा का खाता पूरी तरह खाली रही था। भाजपा AIADMK और PMK पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को राज्य के कन्याकुमारी सीट से जीत मिली थी।
भाजपा को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उसका प्रदर्शन तमिलनाडु में अच्छा रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई सहित पार्टी के तमिलनाडु नेताओं द्वारा इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। त्रिकोणीय लड़ाई के लिए तैयार तमिलनाडु और पुदुचेरी में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
यह भी पढ़ें- भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट