सार
इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ किया जाए या विपक्ष में बैठा जाए।
दिल्ली. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के बाद बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की अलग अलग जगह बैठकें हो रही है। दोनों ही दल अपनी अपनी सरकार बनाने के लिए जुट गए हैं। हालांकि भाजपा ने अकेले ही 240 सीटें जीती हैं। ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद काफी अधिक है। इस बात को लेकर पीएम मोदी ने भी दावा कर दिया है कि लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है। अब देखना है कि बुधवार को शुरू हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या खास होता है।