सार

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 57 सीटों पर चुनाव होगा। इस फेज में पीएम नरेंद्र मोदी, एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कई बड़े चेहरे मैदान में हैं।

 

नई दिल्ली। 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होगा। इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कई बड़े चेहरों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

सातवें चरण में आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होगा। इनमें हिमाचल प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। हिमाचल के सभी चार और पंजाब के सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो रहा है। केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी मतदान होगा।

2019 में भाजपा को मिली थी 57 में से 25 सीटें

सातवें चरण में जिन 57 सीटों पर चुनाव हो रहा है 2019 में इनमें से 25 सीटें भाजपा ने जीती थीं। यहां 2019 में 65.29 फीसदी मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.80 फीसदी और बिहार में 51.34 फीसदी मतदान हुआ था।

इन लोकसभा सीटों पर 1 जून को होगा मतदान

क्रम संख्याराज्यलोकसभा सीट
1बिहारनालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
2हिमाचल प्रदेशकांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
3झारखंडराजमहल, दुमका, गोड्डा
4ओडिशामयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
5पंजाबगुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, 
फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
6उत्तर प्रदेशमहाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, 
गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
7पश्चिम बंगालदमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, 
डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
8चंडीगढ़चंडीगढ़

 

उत्तर प्रदेश के प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीटप्रमुख उम्मीदवार
वाराणसीनरेंद्र मोदी (भाजपा)
गोरखपुररवि किशन (भाजपा)
गाजीपुरअफजाल अंसारी (सपा)
मिर्जापुरअनुप्रिया पटेल (एडीएस)
चंदौलीमहेंद्र नाथ पांडेय (भाजपा)

 

बिहार के प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीटउम्मीदवार
पटना साहिबरविशंकर प्रसाद (भाजपा)
पाटलिपुत्रमीसा भारती (राजद)

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीटउम्मीदवार
कांगड़ाआनंद शर्मा (कांग्रेस)
मंडीकंगना रनौत (भाजपा) विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर (भाजपा)

पंजाब से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीटउम्मीदवार
अमृतसरतरनजीत सिंह संधू (भाजपा)
जालंधरसुशील कुमार रिंकू (भाजपा), चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस)
लुधियानारवनीत सिंह बिट्टू (भाजपा), अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (कांग्रेस)
बठिंडागुरमीत सिंह खुदियां (आप), हरसिमरत कौर बादल (शिअद)
पटियालापरनीत कौर (भाजपा), बलबीर सिंह (आप), धर्मवीर गांधी (कांग्रेस)

 

पश्चिम बंगाल से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीटउम्मीदवार
डायमंड हार्बरअभिषेक बनर्जी (टीएमसी)
कोलकाता उत्तरतपस रॉय (भाजपा), सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी)
बरसातकाकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी), स्वपन मजूमदार (भाजपा)
बशीरहाटरेखा पात्रा (भाजपा), हाजी नूरुल इस्लाम (टीएमसी)

झारखंड से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीटउम्मीदवार
दुमकासीता सोरेन (भाजपा), नलिन सोरेन (झामुमो)
गोड्डानिशिकांत दुबे (भाजपा)

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने नफरत भरे भाषणों से गिराई PM पद की गरिमा, करते हैं समाज बांटने वाली बातें: मनमोहन सिंह

चंडीगढ़ से प्रमुख उम्मीदवार

 

लोकसभा सीटउम्मीदवार
चंडीगढ़मनीष तिवारी (कांग्रेस), संजय टंडन (भाजपा)

 

यह भी पढ़ें- आखिरी चरण का प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी के लिए होंगे रवाना, 33 साल पुराना फोटो हुआ वायरल