सार

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर बताया है कि जब संसद की सुरक्षा में सेंध लगी तो राहुल सीना तानकर खड़े थे। इसपर एक यूजर ने जवाब दिया कि इसे तमाशा देखना कहते हैं।

 

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बुधवार को सेंध लगी। दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूद गए और अपने साथ लाए गैस कनस्तर से पीला धुंआ छोड़ा। इस दौरान सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया। सांसदों ने घुसपैठियों की पिटाई की फिर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे। उनकी तस्वीरें कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं है। फोटो में राहुल गांधी घुसपैठिए को देखते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की है और उन्हें हीरो बताने की कोशिश की है। सुप्रिया ने पोस्ट किया, "डरो मत, कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं।" सुप्रिया ने जो तस्वीर पोस्ट की उसपर लिखा था, "जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे।"

 

 

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग सुप्रिया को जवाब दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि राहुल गांधी तमाशा देख रहे हैं। उसने पोस्ट किया, "सुप्रिया श्रीनेत, इसे सीना तान कर खड़े होना नहीं कहते, खड़े होकर तमाशा देखना बोलते हैं। दूसरी फोटो देखिए, जिसमे भाजपा सांसद मनोज कोटक हमला करने वाले को पकड़ के कूट रहे हैं, ताकि राहुल गांधी जैसे बच्चे डरे ना।"

 

 

यह भी पढ़ें- संसद की सिक्यूरिटी में चूक: विजिटर गैलरी से कूदे 2 लोग, बाहर लड़की ने लगाया तानाशाही बंद करो का नारा-Watch Video

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, "दरबारी इसलिए पप्पू को हीरो बना रहे हैं कि वो वहां खड़ा रहे। इसे देखें सुप्रिया श्रीनेत, इसे कहते है डेरिंग।" इसके साथ ही यूजर ने नरेंद्र मोदी के एक पुराने वीडियो वाले ट्वीट को शेयर किया है। यह वीडियो पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली का है। पीएम मंच पर थे तभी गांधी मैदान में बम धमाके हो रहे थे। पीएम लोगों से शांत रहने और सुरक्षित घर जाने की अपील कर रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें- सामने आए संसद में हड़कंप मचाने वाले दोनों युवकों के नाम, एक तो कंप्यूटर इंजीनियरिंग का स्टूडेंट