सार
नए साल पर कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती। दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में 14-16 रुपये तक घटे दाम। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।
LPG Cylinder Rate Cut: 2025 का आगाज हो चुका है। जनवरी की पहली तारीख को ही एक अच्छी खबर आई है। ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 को LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। दिल्ली से मुंबई तक गैस सिलेंडर की कीमतों में 14-16 रुपये तक की कमी आई है। हालांकि, ये कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है। 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें पहले की तरह ही रहेंगी। उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जानें दिल्ली में कितनी घटी सिलेंडर की कीमत
1 जनवरी, 2025 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 1 जनवरी से इसकी कीमत अब 1804 रुपये हो गई है। इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये थी। यानी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये कम किए गए हैं। दिल्ली के अलावा देश के दूसरे बड़े शहरों में भी इसकी कीमतें घटी हैं।
मुंबई-कोलकाता में अब इस भाव पर मिलेगा
कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1911 रुपए में मिलेगा, इससे पहले इसकी कीमत 1927 रुपए थी। यानी वहीं, मुंबई में सिलेंडर का दाम 1756 रुपये हो गया है, पहले यह 1771 रुपये में मिलता था। इसके अलावा चेन्नई में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1966 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 1980.50 रुपये का था।
1 दिसंबर, 2024 को बढ़ी थी सिलेंडर की कीमत
बता दें कि पिछले साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी 1 दिसंबर, 2024 को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं। तब दिल्ली में इसका दाम बढ़कर 1818.50 रुपये हो गया था, जो कि इससे पहले 1802 रुपए था। इसी तरह कोलकाता में ये 1911.50 रुपये से 1927 रुपये, मुंबई में 1754.50 रुपये से 1771 रुपये और चेन्नई में 1964.50 रुपये से 1980.50 रुपये कर दिया गया था।
14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस
बता दें कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
ये भी देखें :
2025: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 8 नियम, कोई भरेगा जेब तो कोई निकालेगा आंसू