सार
New Rules From 1st January 2025: नए साल का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही 1 जनवरी, 2025 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी कई चीजों में भी बदलाव हो रहा है। इनमें से कई चीजों का असर तो सीधा आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है। जानते हैं नए साल के नए बदलावों के बारे में।
1- जीएसटी रूल्स में बदलाव
1 जनवरी, 2025 से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसमें मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) भी है। ये प्रॉसेस उन सभी करदाताओं पर लागू होगी जो GST फाइल करते हैं। इससे जीएसटी फाइलिंग प्रॉसेस को पहले से ज्यादा सेफ बनाया जा सकेगा।
2- किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन
1 जनवरी से सरकार ने पेंशन के नियमों को काफी आसान बना दिया है। इसके चलते कर्मचारी पेंशन का पैसा अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। मतलब अब उन्हें किसी एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
3- किसानों को बिना गारंटी ज्यादा लोन
1 जनवरी से किसानों के लिए काफी कुछ बदलने वाला है। दरअसल, सरकार अब किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपए तक का लोन देगी, जो पहले 1.60 लाख रुपए था। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसका ऐलान किया था।
4- कार खरीदना होगा महंगा
नए साल में 1 जनवरी से कार खरीदना महंगा हो जाएगा। प्रमुख कार कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई, होंडा, BMW ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कंपनियां अपनी कारों की कीमत में 2 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती हैं।
5- फिक्सड डिपॉजिट (FD) के नियमों में बदलाव
1 जनवरी से एफडी के नियम भी बदल रहे हैं। इसके तहत जमाकर्ता छोटी जमाराशियों (10,000 रुपये तक) की पूरी रकम बिना किसी ब्याज के जमा करने के तीन महीने के भीतर निकाल सकते हैं। वहीं, बड़ी जमाराशियों के लिए मूल रकम का 50% या 5 लाख रुपये (जो भी कम हो) तक की आंशिक निकासी तीन महीने के भीतर बिना ब्याज के कर सकेंगे।
6- UPI123Pay की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ी
RBI ने UPI123Pay की लेन-देन सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2025 से UPI123Pay के जरिये रोजाना 10,000 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकेगा, जो पहले सिर्फ 5000 था। इससे UPI123Pay यूजर्स को ज्यादा पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि स्मार्टफोन ऐप्स जैसे PhonePe, PayTM, और Google Pay पर लेन-देन की सीमा पहले जैसी ही रहेगी।
7- BSE-NSE के नियम
1 जनवरी, 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में एक सर्कुलर में कहा था कि नए साल से इनकी एक्सपायरी बदल जाएगी। बता दें कि पहले ये हर महीने के आखिरी शुक्रवार को होती थी।
8- ATM से निकलेगा PF का पैसा
बता दें कि नए साल में EPFO सभी मेंबर्स को एक खास तोहफा देने जा रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार डेबिट कार्ड के जरिये ATM से पैसे निकालने की सुविधा मिल सकेगी। हालांकि, ये कब से लागू होगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
ये भी देखें :
ITR: अब 15 जनवरी तक फाइल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, लेकिन इस शर्त के साथ