सार

पिछले 24 घंटों में यूपी में पीटकर हत्या किए जाने की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले गुरुवार की शाम गोरखपुर में शराब की दूकान पर कर्मचारी मनीष और संभल में रोटी को लेकर ट्रांसपोर्टर खेमपाल सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

लखनऊ। गोरखुपर, संभल के बाद अब यूपी की राजधानी में शुक्रवार की शाम को पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। राजधानी की यह घटना गोसाइगंज क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रस्ट की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था, इस पर मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति की तो विवाद शुरू हो गया। उसी विवाद में पुजारियों के पक्ष ने ठेकेदार की पीट पीटकर हत्या कर दी। 

पिछले 24 घंटों में यूपी में पीटकर हत्या किए जाने की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले गुरुवार की शाम गोरखपुर में शराब की दूकान पर कर्मचारी मनीष और संभल में रोटी को लेकर ट्रांसपोर्टर खेमपाल सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

उधर, गोसाईंगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि इस हत्याकांड में पुजारी चन्द्र प्रकाश, उसके भाई ओम प्रकाश, भीष्म उर्फ पिन्टू, पप्पू और इनके साथी रविन्द्र कुमार, धर्मराज के खिलाफ एफआईआर किया गया है। सभी फरार हैं। 

हरदोई का रहने वाला है ठेकेदार

ठेकेदार की पहचान निर्मल अग्निहोत्री के तौर पर हुई है। वह हरदोई के जयसिंह बालागंज के मूल निवासी अग्निहोत्री गोसाइगंज कस्बे में पत्नी शशि, बेटों प्रशांत व प्रतीक के साथ रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार निर्मल शाम करीब छह बजे मंदिर परिसर के पास भरे पानी को मजदूरों से निकलवा रहे थे। इसी दौरान मंदिर के पुजारियों चन्द्र पाल उर्फ बबलू व उसके भाई ओम प्रकाश उर्फ सत्तू ने अंदर बुलाया। वह अंदर जाकर बात करने लगे कि कुछ ही देर में कुछ कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में खून से लथपथ निर्मल को लाकर गेट पर छोड़ा और खुद फरार हो गए। मजदूर व आस पास के लोगों ने ट्रस्ट संचालक को सूचना दी और निर्मल को लेकर अस्पताल गये। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंदिर में पुजारियों के दो गुट

ग्रामीणों के अनुसार कस्बे में बने इस मंदिर के अंदर पुजारियों के दो गुट है। एक गुट संचालक के पक्ष का है तो दूसरा उनके विपक्ष का। मंदिर में चल रहे निर्माण का दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।

बैंक शाखा खोलने के लिए हो रहा था निर्माण

मंदिर ट्रस्ट संचालक गणेश के मुताबिक एक निजी बैंक ने परिसर में शाखा खोलने के लिये सम्पर्क किया था। बात तय होने के बाद उन्होंने निर्माण शुरू कराया था, ताकि ट्रस्ट की आय बढ़े। 

यह भी पढ़ें:

एक्सपो 2020 दुबई: तस्वीरें शेयर कर पीएम मोदी ने की अपील-हमारे इंडिया पैवेलियन में एक बार जरुर पधारिए

कांग्रेस के जी-23 नेताओं को शिवसेना ने बताया बीजेपी का एजेंट, राहुल की जमकर सामना में तारीफ

आजादी का अमृत महोत्सव: 50 हजार बीसी सखी गांवों में घर-घर पहुंचाएंगी बैंकिंग सर्विस