तिरुवनंतपुरम में लग्जरी कार के विवाद में पिता ने बेटे पर रॉड से हमला किया। इलाज के दौरान 28 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर अब हत्या का मुकदमा चलेगा।

तिरुवनंतपुरम: लग्जरी कार को लेकर हुए झगड़े में पिता के सिर पर वार करने से घायल बेटे की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान ऋत्विक (28) ने दम तोड़ दिया। बेटे ने लग्जरी कार खरीदने के लिए पैसे मांगते हुए पिता पर हमला किया था। इसके बाद, गुस्से में आकर पिता ने बेटे के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इस मामले में ऋत्विक के पिता विनायानंदन को वंचियूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बेटे की मौत के बाद अब विनायानंदन पर हत्या समेत दूसरी धाराएं लगाई जाएंगी। यह घटना पिछले महीने की 9 तारीख को हुई थी। ऋत्विक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। 

पुलिस का कहना है कि बेटा लाखों की लग्जरी कार की मांग को लेकर घर में अक्सर झगड़ा करता था। विनायानंद ने अपने बेटे को लाखों की बाइक खरीदकर दी थी। लेकिन, लग्जरी कार की मांग को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था। पिछले महीने की 9 तारीख को इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान बेटे ने पिता पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद गुस्से में आकर पिता ने लोहे की रॉड से बेटे पर पलटवार किया। इस घटना में पिता विनायानंदन के खिलाफ वंचियूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

 घटना के बाद फरार हुए विनायानंदन को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से कुछ दिन पहले ही पिता विनायानंद ने बेटे ऋत्विक को 15 लाख की एक लग्जरी बाइक खरीदकर दी थी। लेकिन, ऋत्विक की अगली मांग एक लग्जरी कार की थी। जब पिता ने कहा कि अभी उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है, तो बेटा नाराज हो गया। इसी बात पर दोनों के बीच बड़ा झगड़ा और हाथापाई हुई।