सार
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में फंसे मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। ठाकरे ने कहा कि ट्रेन खुली तो भीड़ होगी और अगर भीड़ हुई तो संक्रमण बढ़ने का और भी अंदेशा रहेगा इस वजह से लॉकडाउन को और भी बढ़ाना पड़ेगा।
मुंबई. कोरोना के कहर से महाराष्ट्र बुरी तरह से प्रभावित है। यहां दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में फंसे मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक बात तो तय है कि ट्रेनें तो नहीं खुलेंगी, लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इसके लिए दूसरे राज्यों से बात की जा रही है।
ट्रेनें खुलेगी तो भीड़ बढ़ेगी, लॉकडाउन को और बढ़ाना पड़ेगा
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन खुली तो भीड़ होगी और अगर भीड़ हुई तो संक्रमण बढ़ने का और भी अंदेशा रहेगा इस वजह से लॉकडाउन को और भी बढ़ाना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को भी सरकार वापस लाने के लिए बात कर रही है।
घर में ही अदा करें नमाज
उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से जंग में सहयोग करें। सीएम ने कहा कि अभी गलियों में आकर नमाज पढ़ने का वक्त नहीं है। सीएम ने कहा कि वे अपील करते हैं कि लोग घर में ही रहकर नमाज अदा करें।
डॉक्टर, नर्स पुलिस... ही भगवान हैं
मीडिया से बात करते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि भगवान कहां है? इस वक्त हमारे भगवान डॉक्टर, पुलिस, नर्स और सफाई कर्मचारी ही हैं, उनका आदर करना ही असल पूजा है। राज्य में कोरोना की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सीएम ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हम कोरोना का तेजी से संक्रमण रोकने में सफल रहे हैं।
सीएम ने की गडकरी की तारीफ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि इस वक्त राजनीति न करें। ये अच्छी पहल है।
दो पुलिसकर्मियों की मौत दुखद
महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में कुल 107 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें 20 पुलिस ऑफिसर और 87 जवान हैं। 7 पुलिस अधिकारी कोरोना से इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं। जबकि इलाज के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की मौत दुखद है। इन पुलिस के जवानों को सरकारी नियमों के मुताबिक मुआवजा तो दिया ही जाएगा, इसके अलाव भी सरकार अन्य राहत देने की कोशिश करेगी।