सार

बेंगलुरु के विकास के लिए शुरू की गई ब्रांड बेंगलुरु योजना में अब तक 30 हजार सजेशन आ चुके हैं। डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार ने कहा कि वे राजनेताओं से लेकर सामाजिक संगठनों और युवाओं से सुझाव ले रहे हैं। व्यवस्थित तरीके से काम होगा।

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु के डेवलपमेंट के लिए शुरू की गई योजना ब्रांड बेंगलुरू को लोगों और तमाम संगठनों का सपोर्ट मिल रहा है। इस संबंध में शनिवार को कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने डीके शिवकुमार ने कहा कि ब्रांड बेंगलुरू योजना के तहत राजधानी के विकास के लिए उन्हें 30 हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। 

डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे बेंगलुरु के लोगों से सुझाव मिले हैं जिनपर विचार जरूर होगा। अपार्टमेंट एसोसिएशन ने भी उन्हें इस योजना में शामिल करने की रिक्वेस्ट की है। इसके अतिरिक्त कुछ दिनों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों से भी मिलकर वे सुझाव लेंगे। 

यह भी पढ़ें, Defamation Case: राहुल गांधी-सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को नोटिस, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ा मामला

योजना पर सबके सजेशन ले रहा
डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु के विकास के लिए कई उद्योगपतियों, स्टेक होल्डर्स, राजनेताओं के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए हैं। इसके साथ ही कई कल्याण संघों से भी राजधानी के विकास को लेकर राय ली है। युवाओं से भी योजना पर सजेशंस ले रहा हूं। इन सजेशंस क बांटने के साथ इन्हें तमाम इंस्टीट्यूट्स को कंपाइल करने को भी दे रहा हूं। 

यह भी पढ़ें. सिद्धारमैया का डिप्टी बनने को कैसे माने डीके शिवकुमार? खुद ही बताई अंदर की कहानी, बोले-अगर चुनाव में जीते नहीं रहते तो…

घर पर संपत्ति के कागजात सौंपे जाएंगे
प्रॉपर्टी टैक्स प्रकरण पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बेंगलुरु को एक साल में नहीं बनाया गया, इसमें कई सौ साल लगे हैं, इसलिए हमें व्यवस्थित तरीके से काम करना होगा। हमने लोगों को उनके घरों पर संपत्ति के कागजात सौंपने का फैसला किया है। जिन लोगों को दस्तावेज के बारे में जानकारी नहीं है हमें उनकी मदद करनी होगी। हमने अभी भी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी के मामले पर फैसला नहीं लिया है।

क्या है ब्रांड बेंगलुरु योजना 
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार बेंगलुरु को विकसित करने के लिए 'ब्रांड बेंगलुरु' योजना लेकर आयी है. जिसके तहत यातायात प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक स्थानों का उचित उपयोग, बाढ़ प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य समेत अन्य का विकास करना और स्थिति में सुधार करना है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए 45,000 करोड़ आवंटित किया है।